CTET 2021 News: सीबीएसई (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2021) के लिए आवेदन की प्रक्रिया 20 सितंबर 2021 से शुरू की थी. इस परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 19 अक्टूबर 2021 है. अगर आपने अब तक आवेदन नहीं किया है, तो जल्द आवेदन कर सकते हैं. सीबीएसई के मुताबिक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में सीटेट का आयोजन किया जाएगा. यह परीक्षा पूरे देश में 20 भाषाओं में होगी. बीएड (B.Ed), डीएलएड (DELED) और बीएलएड (BELED) कर चुके उम्मीदवार सीटेट (CTET) के प्राइमरी और सेकेंडरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

CTET की महत्वपूर्ण तारीखें ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 20 सितंबर 2021आवेदन की अंतिम तारीख- 19 अक्टूबर 2021आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 20 अक्टूबर 2021कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा की तारीख- 16 दिसंबर 2021 से लेकर 13 जनवरी 2022 तक 

जरूरी शैक्षणिक योग्यता सीटेट के प्राइमरी स्टेज (कक्षा 1 से 5) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 50% अंकों के साथ डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed), बैचलर इन एलिमेंट्री एजुकेशन (B.El.Ed) या बीएड (B.Ed) का डिप्लोमा/डिग्री होनी चाहिए. 

सीटेट के सेकेंडरी स्टेज (कक्षा 6 से 8) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 50% अंकों के साथ बीएड (B.Ed) या इसके समकक्ष कोई डिप्लोमा/डिग्री होनी चाहिए. इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप ऑफिशल नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

आवेदन शुल्ककिसी एक स्टेज (प्राइमरी या सेकेंडरी) के लिए आवेदन करने वाले जनरल और ओबीसी कैटेगरी के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपये है. इसके अलावा एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए यह शुल्क 350 रुपये है. 

अगर कोई दोनों स्टेज (प्राइमरी और सेकेंडरी) के लिए आवेदन करना चाहता है, तो जनरल और ओबीसी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपये और एससी, एसटी व दिव्यांगों के लिए 600 रुपये है. यह शुल्क ऑनलाइन मोड में जमा किया जा सकता है. 

जान लें आवेदन का तरीका अगर आप सीटेट के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो सीटेट की वेबसाइट https://ctet.nic.in पर जाएं. यहां आपको सीटेट 2021 का नोटिफिकेशन मिल जाएगा. इसमें आपको आवेदन फॉर्म का लिंक मिल जाएगा, जिसे आप स्टेप बाय स्टेप कोशिश के जरिए पूरा कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः WCR Recruitment 2021: आईटीआई पास युवाओं के लिए वेस्ट सेंट्रल रेलवे में अप्रेंटिस का सुनहरा मौका, ऐसे करें अप्लाई

UPPCL AA Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन में सैकड़ों पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख 28 अक्टूबर, जानें डिटेल


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI