RRC WCR Recruitment 2021: वेस्ट सेंट्रल रेलवे (WCR) ने अप्रेंटिस के 2226 पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. संबंधित ट्रेड में आईटीआई (ITI) का डिप्लोमा हासिल कर चुके उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 11 अक्टूबर 2021 से शुरू हो चुकी है. अप्रेंटिस के इन पदों पर सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को 1 साल की ट्रेनिंग दी जाएगी और ट्रेनिंग के दौरान हर महीने स्टाइपेंड दिया जाएगा. 


भर्ती की जरूरी तारीखें 
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 11 अक्टूबर 2021
आवेदन करने की अंतिम तारीख- 10 नवंबर 2021
आवेदन फॉर्म कंप्लीट करने की तारीख- 10 नवंबर 2021
परीक्षा/मेरिट लिस्ट की तारीख- फिलहाल तय नहीं


जरूरी योग्यता और उम्र सीमा 
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाईस्कूल और एनसीवीटी से मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई का सर्टिफिकेट हासिल कर चुके उम्मीदवार अप्रेंटिस के इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. उम्र सीमा की बात करें तो आवेदकों की न्यूनतम उम्र 15 साल और अधिकतम उम्र 24 साल होनी चाहिए. रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमानुसार उम्र सीमा में छूट मिलेगी. 


आवेदन शुल्क
जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. एससी-एसटी, दिव्यांग और सभी कैटेगरी की महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्क रखे गए हैं. आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग से जमा किया जा सकता है.


जान लें आवेदन का तरीका 
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको रेलवे रिक्रूटमेंट सेल वेस्ट सेंट्रल रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट https://wcr.indianrailways.gov.in पर जाना होगा. वेबसाइट पर आपको रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाना होगा, यहां आपको इस भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा. आप इसे डाउनलोड करके अच्छी तरह पढ़ लें. इसमें आपको आवेदन की प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी. 


यह भी पढ़ेंः UPPCL AA Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन में सैकड़ों पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख 28 अक्टूबर, जानें डिटेल


HPCL JOBS : साइंस स्ट्रीम के स्टू़डेंट्स के लिए हिंदुस्तान पेट्रोलियम में रिसर्च एसोसिएट्स की वैकेंसी, 80 हजार तक प्रतिमाह वेतन



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI