Central Bank Recruitment 2021: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 115 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इनमें सिक्योरिटी ऑफिसर, रिस्क मैनेजर, फाइनेंशियल एनालिस्ट क्रेडिट ऑफिसर, इकोनॉमिस्ट , डाटा साइंटिस्ट, टेक्निकल ऑफिसर, लॉ ऑफिसर, इनकम टैक्स ऑफिसर के पद शामिल हैं. सेंट्रल बैंक ने इसका आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है और आवेदन की प्रक्रिया 23 नवंबर 2021 से शुरू हो जाएगी. संबंधित स्ट्रीम में डिग्री/डिप्लोमा और अनुभव हासिल कर चुके उम्मीदवार इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन भर्ती परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. चलिए इस भर्ती के बारे में विस्तार से जान लेते हैं.


किन पदों पर होंगी भर्तियां? 
स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल 115 पदों के लिए यह भर्ती होनी है. इनमें सिक्योरिटी ऑफिसर, रिस्क मैनेजर, फाइनेंशियल एनालिस्ट क्रेडिट ऑफिसर, इकोनॉमिस्ट , डाटा साइंटिस्ट, टेक्निकल ऑफिसर, लॉ ऑफिसर, इनकम टैक्स ऑफिसर के पद शामिल हैं. इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देख सकते हैं


भर्ती की महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 23 नवंबर 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 17 दिसंबर 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 17 दिसंबर 2021
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- जनवरी 2022
भर्ती परीक्षा की तारीख- 22 जनवरी 2022


शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा 
इन अलग-अलग पदों पर संबंधित स्ट्रीम में ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और पीएचडी की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार आवेदन के योग्य होंगे. हालांकि केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे, जिनके पास इस फील्ड में 3 से 10 साल का अनुभव होगा. योग्यता और उम्र सीमा के बारे में ज्यादा जानकारी आपको नोटिफिकेशन में मिल जाएगी. 


जान लीजिए आवेदन का तरीका 
स्पेशलिस्ट ऑफिसर के इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 23 नवंबर से शुरू होगी. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर जाना होगा. यहां आपको इस भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा. सभी उम्मीदवार नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें, ताकि आपको आवेदन की पूरी प्रक्रिया की जानकारी मिल जाए. आवेदन करते समय सावधानी बरतें और गलती ना करें. आवेदन फॉर्म में गलती होने पर यह निरस्त किया जा सकता है. 


यह भी पढ़ेंः Railway Recruitment 2021: रेलवे में अप्रेंटिस के 1664 पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक, यहां जानें डिटेल


MP HC Recruitment 2021: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में ग्रेजुएट युवाओं के लिए निकली बंपर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI