कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया में जमकर कहर बरपाया है. भारत में भी इस जानलेवा बीमारी के कारण हर सेक्टर बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. कोरोना काल में जहां कई लोगों की नौकरी चली और कई बड़ी-बड़ी कंपनियां बंद हो गई तो वहीं इस मुश्किल घड़ी में कुछ राहत भरी खबरें भी आई. दरअसल कोरोना काल में जब सब कुछ बंद हो गया तो ज्यादातर सेक्टर्स ने डिजिटल प्लेटफॉर्म को फॉलो किया और उनकी ये तरकीब काम कर गई.  डिजिटल मोड में काम शुरू हुआ तो इस फील्ड के प्रोफेशनल्स की डिमांड भी काफी बढ़ गई है. चलिए यहां जानते हैं ऐसे ही कुछ प्लेटफॉर्म के बारे में जिनकी डिमांड इन दिनों काफी हाई है.


हेल्थ सर्विस मैनेजमेंट
कोरोना काल में हेल्थ केयर सबसे जरूरी क्षेत्र बनकर उभरा है. इस सेक्टर में काम करने वाले कई ऐसे लोग हैं जिन्हे एक दिन भी अवकाश नहीं मिला.  इसलिए इस फील्ड में काम करने वाले हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स के साथ ही सपोर्टिंग स्टाफ की डिमांड भी काफी बढ़ गई है. इनमें हेल्थकेयर असिस्टेंटस, फॉर्मेसी टेक्निशियन, डेंटल असिस्टेंट, लैब असिस्टेंट और होम हेल्थ केयर असिस्टेंट आदि शामिल हैं.


ई-कॉमर्स में बढ़ी प्रोफेशनल्स की डिमांड
इस सेक्टर भी कोरोना काल में जबरदस्त बूम आया है. दरअसल महामारी के कारण ज्यादातक बिजनेस अब ऑनलाइन ही किए जा रहे हैं. इस वजह से ई-कॉमर्स प्रोफेशनल्स की डिमांड भी काफी बढ़ गई है. इनमें ई-कॉमर्स बिजनेस एसोसिएट्स, सप्लाई चेन एसोसिएट्स, पैकेज हैंडलर्स और पर्सनल शॉपर्स की मांग काफी ज्यादा है.


डिजिटल मार्केटिंग
डिजिटल मार्केटिंग प्रोफेशनल का काम होता है कि वे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर गुड्स एंड सर्विसेज की सेल एंड परचेज को देखें. इसी कारण इस सेक्टर में डिजिटल मार्केटिंग स्पेशलिस्ट, सोशल मीडिया मैनेजर और सर्च इंजन ओप्टेमाइजर स्पेशलिस्ट की काफी डिमांड बढ़ी है. इस क्षेत्र के लिए उम्मीदवारों में डिजिटल स्ट्रैटजी, मार्केटिंग की अच्छी समझ और ब्रांड मैनेजमेंट की जानकारी होना अनिवार्य है.


ई एजुकेशन प्लेटफॉर्म
कोरोना महामारी के घातक परिणाम को देखते हुए और बच्चों व स्कूल शिक्षकों और स्टाफ के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्कूल-कॉलेज भी बदं कर दिए गए थे. इस दौरान टीचिंग-लर्निंग प्रोसेस ऑनलाइन मोड में शिफ्ट हो गया है. इस कारण ई एजुकेशन की फील्ड में भी नौकरियों की डिमांड बढ़ी है. इस क्षेत्र में टीचिंग असिस्टेंट, स्कूल टीचर्स, प्रोफेसर्स और करिकुलर डेवलेपर्स की मांग ज्यादा है. इसके साथ ही सॉफ्टवेयर इंजीनियर, डिजिटल स्ट्रेटेजी मेकर, लेसन प्लानिंग और टाइम मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स की भी डिमांड काफी बढ़ गई है.


डाटा साइंस
इन दिनों डाटा साइंस प्रोफेशनल्स की डिमांड भी काफी ज्यादा है. दरअसल हर तरह की कंपनी चाहे छोटी हो या बड़ी हो सभी को डाटा कलेक्ट कर उसे एनालाइज करने के लिए डाटा साइंटिस्ट और डाटा एनालिस्ट की जरूरत पड़ती है. TCS, इंफोसिस, टेक महिंद्रा जैसी बड़ी कंपनियों में डाटा साइंटिस्ट की भर्तियां निकलती रहती हैं.


ये भी पढ़ें


Himachal Schools: 4 सितंबर तक बंद रहेंगे स्कूल, कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए सरकार का फैसला


AIIMS Raipur Recruitment 2021: असिस्टेंट प्रोफेसर के 50 पदों पर निकली भर्ती, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI