नौकरी की तलाश में बैठे 12वीं पास युवाओं के पास हाईकोर्ट में नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए बेहद कम समय बचा है. दरअसल, कलकत्ता हाईकोर्ट ने बीते दिनों एक भर्ती अधिसूचना जारी की थी. जिसके अनुसार कोर्ट द्वारा स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए प्रक्रिया जारी है. इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक साइट calcuttahighcourt.gov.in के द्वारा आवेदन करना होगा. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 अप्रैल 2022 है, जोकि बेहद नजदीक है. इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

ये है रिक्ति विवरणस्टेनोग्राफर - 17 पद

जरूरी शैक्षणिक योग्यताअधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है. वहीं, उम्मीदवार की टाइपिंग स्पीड 120 मिनट प्रति शब्द होनी चाहिए.

जरूरी आयु सीमाइन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 18 साल से 32 साल के मध्य होनी चाहिए. वहीं, एससी व एसटी वर्ग के आवेदकों को अधिकतम उम्र में सरकारी नियम के अनुसार 5 वर्ष की छूट दी गई है.

आवेदन शुल्कभर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 800 रुपये और एससी व एसटी वर्ग के आवेदकों को 300 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.

इस प्रकार होगा चयनइन पदों पर उम्मीदवारों का  का चयन टाइपिंग टेस्ट आदि प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा. इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.

​​नौकरी के साथ सुमित ने की UPSC परीक्षा की तैयारी, कई बार फेल होने बावजूद नहीं मानी हार और बने IAS

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अकादमिक परिषद ने CUET के प्रस्ताव को दी मंजूरी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI