Cabinet Secretariat Recruitment 2023: कैबिनेट सचिवालय में नौकरी पाने का बढ़िया मौका सामने आया है. कैबिनेट सेक्रेटियाट डीएफओ रिक्रूटमेंट 2023 का नोटिस जारी कर दिया गया है. इसमें दी जानकारी के मुताबिक सचिवालय ने डिप्टी फील्ड ऑफिसर के 100 से ज्यादा पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इनके लिए एप्लीकेशन लिंक 7 अक्टूबर 2023 से खोल दिया गया है और करीब एक महीने भर्ती की प्रक्रिया चलेगी. इस दौरान बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें. आवेदन से पहले यहां जरूरी डिटेल पढ़ लें. ये विज्ञापन रोजगार समाचार-पत्र (7-13 अक्टूबर 2023) में देखा जा सकता है.


यहां से पता करें डिटेल


इन पद के लिए केवल ऑफलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको कैबिनेट सेक्रेटियाट के नीचे दिये पते पर एप्लीकेशन साथ में सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स तय तारीख के पहले भेजने होंगे. डिटेल पता करने के लिए आप सचिवालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता ये है – cabsec.gov.in.


क्या है पात्रता


इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन गेट स्कोर के माध्यम से होगा. साल 2021, 2022 और 2023 के गेट स्कोर को मान्यता दी जाएगी. इसके अलावा डिडेट का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बीटे या एमएमससी पास होना जरूरी है. ये पद कैबिनेट सेक्रेटियाट डिप्टी फील्ड ऑफिसर – टेक्निकल के हैं. इनके लिए एज लिमिट 18 से 30 साल रखी गई है.


सेलेक्शन कैसे होगा


इन पद पर सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा. सबसे पहले गेट स्कोर देखा जाएगा. इसके बाद पर्सनल इंटरव्यू होगा. अगले चरण में डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन कराया जाएगा और अंत में मेडिकल एग्जामिनेशन होगा.


इस पते पर भेजें आवेदन


कैबिनेट सेक्रेटियाट रिक्रूटमेंट 2023 के लिए केवल ऑफलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको अपना एप्लीकेशन इस पते पर भेजना होगा – पोस्ट बैग नंबर 001, लोधी रोड हेड पोस्ट ऑफिस, नई दिल्ली – 110003.


शुल्क और सैलरी


इन पद की खास बात ये है कि आवेदन करने के लिए आपको किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा. जहां तक सैलरी की बात है तो सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को महीने के 90 हजार रुपये तक सैलरी दी जाएगी. साथ में दूसरे एलाउंस भी मिलेंगे. 


यह भी पढ़ें: ये है दुनिया का सबसे महंगा पेन, 40 करोड़ से ज्यादा है कीमत 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI