C-DAC Recruitment 2021: सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग, सी-डैक (Centre for Development of Advanced Computing,C-DAC) ने प्रोजेक्ट इंजीनियर, प्रोजेक्ट एसोसिएट सहित अन्य पदों पर भर्तियां निकाली हैं.  इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 सितंबर 2021 है. उम्मीदवारों को इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि अंतिम तारीख बीतने के बाद कोई भी आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे.


259 पदों पर नियुक्तियां 
सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग, सी-़डैक ने कुल 259 पदों पर नियुक्तियां आमंत्रित की हैं. आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सीडीएसी की आधिकारिक साइट cdac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


इस बात का रखें खास ख्याल
C-DAC की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार बताया गया है कि  प्रोजेक्ट इंजीनियर, प्रोजेक्ट एसोसिएट और प्रोजेक्ट सपोर्ट स्टाफ के पद के लिए भर्ती पूरी तरह से अपने पुणे केंद्र के लिए विभिन्न परियोजनाओं के लिए निकाली गई हैं. यह भर्ती अनुबंध के आधार पर की जाएंगी. इसके अलावा जो उम्मीदवार, उपरोक्त पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सीडीएसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके बारे में विस्तृत अधिसूचना को पढ़ सकते हैं.


फॉर्म को किया जा सकता है रिजेक्ट 
उम्मीदवारों को अपना फॉर्म बहुत ही सावधानी से भरना होगा, क्योंकि फॉर्म में किसी भी तरह की गड़बड़ी पाई गई तो एप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है. इन बातों का खास ख्याल रखना होगा.


किस पदों पर है कितनी पोस्ट जानें? 


प्रोजेक्ट इंजीनियर- 249 पोस्ट


प्रोजेक्ट एसोसिएट- 04 पोस्ट


प्रोजेक्ट सपोर्ट स्टॉफ- 02 पोस्ट


ये भी पढ़ें-


Punjab Police Recruitment 2021: IA और कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड जारी, इन स्टेप्स से करें डाउनलोड


NEET PG 2021: नीट पीजी 2021 के एडमिट कार्ड 6 सितंबर को होंगे जारी, 11 सितंबर को है एग्जाम


 



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI