Railway Recruitment 2021: रेलवे में भर्ती की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ा मौका है. साउथ ईस्टर्न रेलवे (SER) में गुड्स गार्ड के पदों पर भर्ती निकली है. रेलवे की ये भर्ती जनरल डिपार्टमेंटल कंपटेटिव एग्जामिनेशन के जरिए की जाएगी. आवेदन की आखिरी तारीख 23 दिसंबर 2021 है और रिक्त पदों की कुल संख्या 520 है. रिक्त पदों में अनरिजर्व कैटेगरी के लिए 277 पद, एससी के लिए 126 पद, एसटी के लिए 30 पद, ओबीसी के लिए 87 पद हैं. आवेदन करने के लिए कैंडीडेट की अधिकतम आयु 42 साल है. रिजर्व कैटेगरी के कैंडीडेट्स को आयु सीमा में छूट मिलेगी. आयु की गणना एक जनवरी 2022 से होगी. इन पदों पर भर्ती के लिए कैंडीडेट्स को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना पड़ेगा. इच्छुक उम्मीदवार ser.indianrailways.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. वेतनमान की बात करें तो कैंडीडेट्स को 7th CPC के अनुसार वेतन मिलेगा. चयनित उम्मीदवारों को 5200 से 20200 रुपये तक सैलरी मिलेगी. 


सीबीटी आधारित होगी परीक्षा 
गुड्स गार्ड के लिए चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) द्वारा होगा. सीबीटी में निर्धारित प्रश्न बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे. प्रश्न पत्र अंग्रेजी और हिंदी में होगा. पेपर में सामान्य जागरूकता, अंकगणित, सामान्य बुद्धि और तर्क से संबंधित विषय से सवाल पूछे जाएंगे. 


माइनेस मार्किंग भी होगी 
प्रश्न पत्र 100 अंकों को होगा. इन वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को हल करने के लिए 90 मिनट की अवधि होगी. प्रत्येक सवाल एक अंक का होगा. सीबीटी परीक्षा में नकारात्मक अंक यानी माइनेस मार्किंग भी होगी. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए प्रत्येक प्रश्न के लिए आवंटित अंकों के 1/3 अंक काटे जाएंगे.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI