India Post JK Postal Circle GDS Recruitment 2021: इंडिया पोस्ट में जम्मू और कश्मीर के लिए ग्रामीण डाक सेवक के 266 पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. हाईस्कूल पास कर चुके युवा के लिए एक सुनहरा मौका है. इन पदों के लिए आप 29 अक्टूबर 2021 तक आवेदन कर सकेंगे. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 30 सितंबर 2021 से शुरू हो गई. उपरोक्त पदों के लिए चयन मानदंड योग्यता के आधार पर किया जाएगा. 


महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की शुरुआत: 30 अक्टूबर 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 29 अक्टूबर 2021


शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा 
इंडिया पोस्ट नोटिफिकेशन के मुताबिक 10वीं पास कर चुके युवा इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदकों के पास 10वीं में मैथ और इंग्लिश सब्जेक्ट होना अनिवार्य है. भारत सरकार / राज्य सरकारों / केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास होनी चाहिए.


आयु सीमा
इंडिया पोस्ट नोटिफिकेशन के मुताबिक ग्रामीण डाक सेवक के पदों के लिए 18 से 40 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.


आवेदन शुल्क
ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर जनरल और ओबीसी कैटेगरी के आवेदकों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. इसके अलावा सभी कैटेगरी के पुरुष और महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्क है. आवेदन शुल्क इंडिया पोस्ट के ई-चालान या नजदीकी हेड पोस्ट ऑफिस में जमा किया जा सकता है.


सेलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों के ऑनलाइन आवेदन के आधार पर नियमों के अनुसार ऑटोमेटिक जेनरेटेज मेरिट लिस्ट के अनुसार सेलेक्शन किया जाएगा.


आवेदन कैसे करें जानें 
उम्मीदवार द्वारा केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे. जो उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें indiapost.gov.in के माध्यम से पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. एक उम्मीदवार सिर्फ एक ही रजिस्ट्रेशन कर सकता है. साइकिल के दौरान किसी भी सर्कल में आवेदन जमा करने के लिए एक ही पंजीकरण संख्या का उपयोग किया जा सकता है.


ये भी पढ़ें : 


UPCET Result 2021: यूपी सीईटी 2021 परीक्षा के नतीजे घोषित, यहां देखें रिजल्ट

Gate 2022 Registration : गेट परीक्षा के लिए आज है आवेदन की आखिरी तारीख, जल्द करें आवेदन



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI