BSF Constable Recruitment 2023: डायरेक्ट्रेट जनरल बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानी बीएसएफ ने कॉन्सटेबल के बंपर पद पर भर्ती निकाली है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कॉन्सटेबल के कुल 1284 पद भरे जाएंगे. वे कैंडिडेट्स जो इन पद के लिए आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें. इन भर्तियों के लिए विज्ञापन 25 फरवरी के रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ है. विज्ञापन के मुताबिक विज्ञापन प्रकाशित होने के 30 दिन के अंदर ही कैंडिडेट्स इन रिक्तियों के लिए अप्लाई कर दें.


इस वेबसाइट से पाएं जानकारी और करें अप्लाई


बीएसएफ की इन भर्तियों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए कैंडिडेट्स को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – rectt.bsf.gov.in. इस वेबसाइट से न केवल आवेदन किया जा सकता है बल्कि इन पद के बारे में डिटेल में जानकारी भी पायी जा सकती है.


वैकेंसी विवरण


बीएसएफ में निकली 1284 वैकेंसी में से 1200 पद पुरुष कॉन्सटेबल के हैं और 84 पद महिला कॉन्सटेबल के हैं. ये भी जान लें कि इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए. अन्य सभी डिटेल जानने के लिए बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट विजिट की जा सकती है. यहां से आपको बाकी सूचनाएं मिल जाएंगी.


एसएससी सीजीएल स्कोर कार्ड आज होगा जारी


कर्मचारी चयन आयोग के कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन टियर वन परीक्षा के स्कोरकार्ड आज यानी 27 फरवरी 2023 दिन सोमवार को जारी किए जाएंगे. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने ये एग्जाम दिया हो, वे रिलीज हो जाने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट से स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. स्कोरकार्ड के साथ ही फाइनल आंसर-की भी कमीशन रिलीज करेगा. दोनों ही चेक करने के लिए एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – ssc.nic.in.


यह भी पढ़ें: PSPCL में 1500 पद पर निकली भर्ती 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI