​BSF Head Constable Recruitment 2023: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके मुताबिक बीएसएफ में कई पद पर भर्ती की जाएगी. ये अभियान हेड कांस्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) और हेड कांस्टेबल (रेडियो मैकेनिक) के पद पर भर्ती के लिए चलाया जाएगा. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. उम्मीदवार भर्ती के लिए आधिकारिक साइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इस अभियान के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 12 मई 2023 है.  


अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के जरिए बीएसएफ में कुल 247 रिक्ति पद को भरा जाएगा. जिनमें से 217 रिक्ति हेड कांस्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) और 30 हेड कांस्टेबल (रेडियो मैकेनिक) के लिए हैं.


उम्र सीमा


इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से 25 वर्ष के मध्य होनी चाहिए.


कितनी मिलेगी सैलरी


इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 25 हजार 500 रुपये से लेकर 81 हजार 100 रुपये प्रति माह का वेतन दिया जाएगा.


इतना देना होगा आवेदन शुल्क


इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क अदा करना होगा.


ये हैं जरुरी तारीखें



  • इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख: 22 अप्रैल 2023

  • भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट: 12 मई 2023


इस तरह करें भर्ती के लिए अप्लाई



  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं

  • स्टेप 2: अब उम्मीदवार होमपेज पर, "ग्रुप-सी हेड कांस्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) और हेड कांस्टेबल (रेडियो मैकेनिक)" के खिलाफ "यहां आवेदन करें" लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: इसके बाद उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म भरें

  • स्टेप 4: फिर उम्मीदवार सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें

  • स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें

  • स्टेप 6: अब उम्मीदवार आवेदन पत्र सबमिट करें

  • स्टेप 7: इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म डाउनलोड करें

  • स्टेप 8: अंत में उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें.  


इस डायरेक्ट लिंक की मदद से करें अप्लाई


यह भी पढ़ें- गर्मी की छुट्टियों में घर पर ही सीखें कुछ नया, ज्वॉइन करें ये ऑनलाइन कोर्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI