बिहार के युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. जो अभ्यर्थी लंबे समय से शिक्षक बनने का सपना देख रहे थे, उनके लिए अब वह सपना सच होने जा रहा है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) बहुत जल्द चौथे चरण की शिक्षक भर्ती (TRE-4) प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है और इसे 10 अगस्त 2025 से पहले पूरा कर लिया जाएगा.
1.60 लाख से अधिक पद होंगे भरेमीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस भर्ती के तहत कुल 1.60 लाख से ज्यादा शिक्षक पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इसमें 40,000 पद कंप्यूटर शिक्षकों के भी होंगे. भर्ती में प्राथमिक स्कूलों से लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालयों तक शिक्षकों की जरूरत को पूरा किया जाएगा.
कब होगी परीक्षा?TRE-4 परीक्षा को लेकर भी तैयारी जोरों पर है. विभाग के अनुसार, यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में OMR शीट के जरिए आयोजित की जाएगी. परीक्षा में सामान्य अध्ययन के 50 अंक और विषय से जुड़े 100 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे. खास बात यह है कि TRE-3 के बचे हुए 21,397 पदों को भी इसी चरण में भरा जाएगा.
यह भी पढ़ें-
दिव्यांग छात्रों के लिए विशेष शिक्षकराज्य सरकार ने दिव्यांग छात्रों की पढ़ाई को बेहतर बनाने के लिए भी बड़ा फैसला लिया है. 7,279 स्पेशल शिक्षकों की बहाली की जाएगी. इन पदों के लिए अधिकतम उम्र सीमा में 10 साल की छूट दी जाएगी और BSSTET या CTET पास अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी.
इनके लिए राहतउन परिवारों के लिए भी राहत की खबर है, जिनके सदस्य सरकारी सेवा में रहते हुए दिवंगत हो गए हैं. विभाग ने 6,421 पदों पर अनुकंपा के आधार पर बहाली की प्रक्रिया को अंतिम रूप दे दिया है, जो जुलाई तक शुरू हो जाएगी. रिपोर्ट्स के अनुसार शिक्षा मंत्री ने मातृत्व अवकाश से जुड़ी परेशानियों को दूर करने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें-
कनाडा हाई कमीशन में निकली शानदार नौकरी, HR और Finance में मिल रहा मौका, इतनी मिलेगी सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI