BPSC Drug Inspector Recruitment 2022: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने कुछ समय पहले ड्रग इंस्पेक्टर के पद (BPSC Drug Inspector Recruitment 2022) पर भर्ती निकाली थी. इन रिक्तियों के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं. इसलिए अगर आप भी बीपीएससी के इन पद के लिए अप्लाई करने की योग्यता और इच्छा रखते हों तो अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर सकते हैं. ये पद गवर्नमेंट ऑफ बिहार के हेल्थ डिपार्टमेंट के अंतर्गत निकले हैं. इच्छुक कैंडिडेट्स ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.


भरे जाएंगे इतने पद


बीपीएससी की इस रिक्रूटमेंट प्रक्रिया के माध्यम से ड्रग इंस्पेक्टर के कुल 55 पद भरे जाएंगे. इच्छुक कैंडिडेट्स इस आधिकारिक वेबसाइट से अप्लाई कर सकते हैं – onlinebpsc.bihar.gov.in ये भी जान लें कि आवेदन करने की लास्ट डेट 16 दिसंबर 2022 है. इन भर्तियों के संबंध में डिटेल पता करने के लिए इस ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं – bpsc.bih.nic.in


कौन कर सकता है अप्लाई


बीपीएससी के ड्रग इंस्पेक्टर पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास फार्मेसी या फार्मास्यूटिकल साइंसेस, या मेडिसिन में डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही उसने क्लिनिकल फार्मेकोलॉजी या माइक्रोबायोलॉजी में स्पेशलाइजेशन किया हो, ये भी जरूरी है. इनके लिए आयु सीमा 21 से 37 साल है. आयु की गणना 1 अगस्त 2022 से की जाएगी.


एप्लीकेशन फीस कितनी है


एससी, एसटी, फीमेल और पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स के लिए एप्लीकेशन फीस 200 रुपये है. बाकी सभी श्रेणी के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये रखा गया है.


इन आसान स्टेप्स से करें अप्लाई



  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी onlinebpsc.bihar.gov.in पर.

  • यहां उस लिंक पर क्लिक करें जहां लिखा हो Apply Online और ड्रग इंस्पेक्टर पद के लिए फॉर्म भरें.

  • अब रजिस्ट्रेशन पूरा कर दें, डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें और फॉर्म सबमिट कर दें.

  • अब फॉर्म डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट निकालकर रख लें.

  • इन भर्तियों से संबंधित कोई भी जानकारी हासिल करने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.


नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें. इस डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई 


यह भी पढ़ें: केवीएस में बंपर पद पर निकली भर्ती 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI