बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने चाइल्ड डेवलेपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर (CDPO) की प्रारंभिक चरण की परीक्षा को स्थगित कर दिया है. आयोग द्वारा जारी बयान के अनुसार परीक्षा की नई तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी.BPSC CDPO  प्रारंभिक परीक्षा 2021  को 31 अक्टूबर को निर्धारित किया गया था. हालांकि, आयोग ने उस समय के आसपास होने वाले बिहार पंचायत चुनाव को देखते हुए परीक्षा स्थगित कर दी है.


CDPO के 55 पदों के लिए आयोजित की जाएगी परीक्षा


उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि लेटेस्ट अपडेट के लिए नियमित रूप से आधिकारिक पोर्टल पर विजिट करें. बता दें कि राज्य समाज कल्याण विभाग में चाइल्ड डेवलेपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर के 55 खाली पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, उसके बाद मुख्य परीक्षा और पर्सनालिटी टेस्ट/इंटरव्यू राउंड के आधार पर किया जाएगा.


पंचायत चुनाव के मद्देनजर ये परीक्षाएं भी की गई रद्द


आयोग ने 24 सितंबर को होने वाले पंचायत चुनाव के पहले चरण के मद्देनजर कई अन्य परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया है. बता दें कि आयोग ने 24, 25, 27 और 28 सितंबर को होने वाली असिस्टेंट इंजीनियर परीक्षा को भी स्थगित कर दिया है. आयोग ने उम्मीदवारों को सूचित किया है कि नई परीक्षा तिथियों की घोषणा बाद में की जाएगी.


नई परीक्षा तिथियों की घोषणा के बाद, उम्मीदवारों को आयोग की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने होंगे. BPSC ने कहा है कि पोस्ट के जरिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड नहीं भेजे जाएंगे.


ये भी पढ़ें


TS ICET 2021: MBA -MCA में एडमिशन के लिए TS ICET 2021 परिणाम और फाइनल आंसर की आज, ऐसे करें चेक


NCRTC Recruitment 2021: नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, यहां जानें डिटेल


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI