BPSC Assistant Professor Recruitment 2022: आप बिहार में सरकारी की इच्छा रखते हैं तो यह खबर आपके लिए अच्छी है. बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission, BPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली है. यह भर्तियां कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग के लिए निकाली गई है. जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आज यानी 09 सितंबर 2022 से आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 सितंबर 2022 है.


महत्वपूर्ण तिथि 
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तारीख - 09 सितंबर 2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख - 28 सितंबर 2022


वैकेंसी डिटेल्स 
बीपीएससी की ओर से जारी सूचना के अनुसार, असिस्टेंट प्रोफेसर, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के कुल 208 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. बीपीएससी की ओर से वैकेंसी डिटेल्स के अनुसार, यूआर कैटेगिरी में 83 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी. इसके अलावा, EWS में 21 और ओबीसी के 24 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.  


जानें शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की योग्यता मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग स्ट्रीम में B.E/B.Tech/B.S/B.Sc (इंजीनियरिंग) में ग्रेजुएशन और M.E/M.Tech/M.S या कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग में M.Tech की हो. इसी के साथ उन्होंने यूजीसी के दिशानिर्देशों के अनुसार पीएचडी की हो. शैक्षणिक योग्यता संबंधित और अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी डिटेल्स चेक कर सकते हैं. 

उम्र सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 22 साल और अधिकतम उम्र 65 साल होनी चाहिए. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पहले पूरी डिटेल्स जरूर पढ़ें. 


यह भी पढ़ें:


Sarkari Result 2022: राजस्थान लाइवस्टॉक असिस्टेंट भर्ती परीक्षा के नतीजे घोषित, RSMSSB की वेबसाइट पर ऐसे करें चेक


Panchayati Raj LDC: नौ साल बाद होगी पंचायती राज विभाग में LDC पदों पर भर्ती, भरे जाएंगे 4,000 पद, जानें – कब से शुरू होगा प्रॉसेस


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI