Bihar Health Department Recruitment 2022: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद (Bihar Joint Entrance Competitive Examination Board) द्वारा 1500 से अधिक पदों पर भर्ती करने का फैसला लिया गया है. जिसके के लिए एक अधिसूचना भी जारी की गई है. जिसके अनुसार राज्य के स्वास्थ्य विभाग में  रेजिडेंट व ट्यूटर (Resident and Tutor) की भर्ती की जाएगी. जिसके लिए अभियान कल से शुरू हो जाएगा. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 1 सितंबर 2022 तक आवेदन कर सकेंगे. इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती अभियान के लिए आधिकारिक साइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.


ये है रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के द्वारा रेजिडेंट व ट्यूटर के 1511 पदों को भरा जाना है.


आवश्यक शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी जरूरी है.


उम्र सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 37 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. उम्मीदवार की उम्र की गणना 1 अगस्त 2021 से की जाएगी. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी दिशा-निर्देश अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.


इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 2250 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा.


इस प्रकार करें आवेदन



  • आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाएं.

  • इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर दिए Online Portal of Senior Resident / Tutor under Health Dept के लिंक पर क्लिक करें.

  • अब उम्मीदवार मेल आईडी आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.

  • फिर उम्मीदवार आवश्यक विवरण और दस्तावेज को अपलोड करें.

  • इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • अंत में उम्मीदवार फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंट आउट निकाल लें.


ये हैं जरूरी तारीखें



  • आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख - 19 अगस्त 2022.

  • आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने की तारीख - 1 सितंबर 2022.


​​Gulzar Birthday: कितने पढ़े-लिखे हैं गुलज़ार साहब? कुछ इस तरह शुरू हुआ था गाने लिखने का सफर


​JKPSC Prelims Result 2022: JKPSC ने जारी किए संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे, ऐसे चेक करें रिजल्ट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI