बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के अच्छी खबर है. बिहार लोक सेवा आयोग, बीपीएससी ने हेड मास्टर के पदों पर बंपर भर्ती निकली है. इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है आवेदन करने के लिए 28 मार्च 2022 तक का समय है तो जो उम्मीदवार अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं वे जल्द से जल्द आवेदन कर ले. 

कैसे करें आवेदन बीपीएससी के हेडमास्टर पदों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट का पता है- bpsc.bih.nic.in इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से हेड मास्टर के कुल 6421 पदों को भरा जाएगा.

कौन कर सकता है आवेदनबीपीएससी के इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो. इसके साथ ही कैंडिडेट का बीएड किया होना भी जरूरी है. साथ ही आवश्यक है कि कैंडिडेट ने शिक्षक पात्रता परीक्षा पास की हो. अगर आयु सीमा की बात करें तो इसके लिए कैंडिडेट की आयु 31 से 47 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

आवेदन शुल्क और सैलरीबीपीएससी के इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 750 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी और पीएच कैंडिडेट्स को 200 रुपये शुल्क देना होगा. अगर इन पदों पर आपका चयन हो जाता है तो आपको महीने के 35,000 रुपये सैलरी दी जाएगी. चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा.

​बीमार पिता की देखभाल करते हुए रितिका बनीं IAS, जानें सक्सेस स्टोरी

​बेसिल में नौकरी करने का सुनहरा मौका, 75 हजार सैलरी, आज है आवेदन करने की अंतिम तारीख


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI