BARC Recruitment 2022: भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र ने बीते दिनों 50 पद पर भर्ती निकाली है. इन पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास आज अंतिम मौका है. उम्मीदवार भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती अभियान के द्वारा बीएआरसी में तकनीकी अधिकारी व अन्य पद पर भर्ती की जानी है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट barc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
ये है रिक्ति विवरणनोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती के जरिए मेडिकल/साइंटिफिक ऑफिसर के 15 पद और तकनीकी अधिकारी-सी के 35 पद पर भर्ती होनी है.
जरूरी शैक्षिक योग्यताआवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से एमएस / एमडी / डीएनबी / एमबीबीएस पूरा करना चाहिए. साथ ही उम्मीदवारों के पास कार्य करने का अनुभव भी होना चाहिए.
आयु सीमाभर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
चयन प्रक्रियाइन पद उम्मीदवारों का चयन व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा. यदि आवेदन पत्र की संख्या ज्यादा होगी, तो रिसर्च सेंटर पात्र उम्मीदवारों के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित कर सकता है.
इतनी मिलेगा सैलरीइन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 56 हजार 100 रुपये से लेकर 78 हजार 800 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से वेतन प्रदान किया जाएगा.
आवेदन शुल्कआवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदकों को 500 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा. उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड के जरिए कर सकेंगे. उम्मीदवार ध्यान रखें की आवेदन शुल्क किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं किया जाएगा.
ऐसे करें आवेदनइच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.barc.gov.in पर जाकर आज शाम तक आवेदन कर सकते हैं.
Job Alert: डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी में निकली कई पद पर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI