बैंक ऑफ बड़ौदा ने विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती करने का फैसला लिया है. जिसके लिए उसने अधिसूचना जारी की थी. इस भर्ती के तहत फ्रॉड रिस्क एंड रिस्क मैनेजमेंट डिपार्टमेंट में कई पदों पर भर्ती की जाएगी. यह भर्ती अनुबंध के आधार पर होगी. जिसके तहत 42 पदों को भरा जाएगा. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 मार्च है. इसलिए पात्र अभ्यर्थी जल्द ही इन पदों के लिए आवेदन कर दें. अभ्यर्थी इन पदों के लिए आधिकारिक साइट bankofbaroda.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती महत्वपूर्ण तारीखें

  • आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि - 23 फरवरी 2022.
  • आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तिथि - 15 मार्च 2022.

बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती रिक्ति विवरणइस भर्ती अभियान के तहत कुल 42 रिक्त पदों को भरा जाएगा. बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती आवेदन शुल्कसामान्य / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 600 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों और महिला उम्मीदवारों को 100 रुपये का भुगतान करने की जरूरत है. बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती 2022 इस प्रकार करें आवेदन

  • चरण 1: बैंक की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाएं.
  • चरण 2: इसके बाद उम्मीदवार करियर टैब के तहत 'वर्तमान अवसर' पर क्लिक करें.
  • चरण 3: इसके बाद सम्बंधित भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करें.
  • चरण 4: आवेदन पत्र भरें, पद का चयन करें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें.
  • चरण 5: आवेदन पत्र जमा करें.
  • चरण 6: अभ्यर्थी भविष्य के लिए भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट अपने पास रखें.

​​हिस्ट्री में है रुचि तो आप भी बनाएं इस क्षेत्र में अपना करियर, यहां जानें खास बातें

कई प्रयासों में असफलता मिलने के बाद भी देवयानी ने नहीं मानी हार, दो बार क्रैक की UPSC परीक्षा


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI