APSC Recruitment 2020: असम पब्लिक सर्विस कमीशन ने असिस्टेंट इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर के पदों पर कुछ समय पहले वैकेंसीज़ निकाली थीं. इनके लिये आवेदन प्रक्रिया फिर से आरंभ कर दी गयी है. तो अगर इच्छुक होने के बावजूद किसी कारण से आप अभी तक आवेदन नहीं कर पायें हैं तो जल्दी से जल्दी एपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर दें. ऐसा करने के लिये एपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट का पता है www.apsc.nic.in. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 567 पदों को भरा जाएगा. यहां यह भी बताना आवश्यक हो जाता है कि इन पदों के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि अब 16 जून 2020 कर दी गयी है.


वैकेंसी विवरण –


असम पब्लिक सर्विस कमीशन में निकली वैकेंसीज़ का विवरण नीचे दिया हुआ है.


असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) – 156 + 104 पद


जूनियर इंजीनियर (सिविल) – 307 पद


शैक्षिक योग्यता –


इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये जरूरी है कि कैंडिडेट के पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भारतीय या विदेशी यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग में बैचलर्स की डिग्री हो. मोटे तौर पर कहें तो उसने बीई किया हो. इसके अलावा वे कैंडिडेट भी आवेदन के पात्र हैं जिन्होंने इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) के एसोसिएट मेंबरशिप एग्जाम का पार्ट ए और बी पास किया हो और उनके पास इस आशय का सर्टिफिकेट भी हो, जो उन्हें इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) द्वारा दिया गया हो. अगर इन पदों के लिय आयु सीमा की बात की जाये तो आयु सीमा 18 से 38 वर्ष तय की गयी है.


अन्य जानकारियां –


इन पदों पर चयनित होने पर आपको महीने के 49,000 तक, प्लस अदर आलाउंस मिल सकते हैं. आवेदन करने के लिये बताये गये प्रारूप में फॉर्म भरकर नीचे दिये पते पर 16 जून 2020 के पहले पहुंचा दें - उप सचिव, एपीएससी, जवाहरनगर, खानापारा, गुवाहाटी -781022. साथ में सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स लगाना न भूलें. इन पदों के लिये सामान्य श्रेणी के लिये आवेदन शुल्क 250 रुपये है, जबकि आरक्षित श्रेणी को शुल्क के रूप में देने हैं 150 रुपये. बीपीएल सर्टिफिकेट वालों को शुल्क नहीं देना.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI