एपीएससी यानी असम लोक सेवा आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कई पदों के लिए  इच्छुक उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए है. इस भर्ती के माध्यम से क्वाड कमांडर और स्टेशन अधिकारी के विभिन्न पदों पर नियुक्ति की जाएगी. उम्मीदवार इन पदों के लिए 12 मई 2022 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.


रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के  तहत 20 पदों पर नियुक्ति होगी जिनमे  11 पद स्क्वाड कमांडर के लिए हैं, जबकि 09 पदों पर फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज के तहत स्टेशन ऑफिसर के लिए निर्धारित किए गए है.  बीएससी सहित अन्य शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर पाएंगे.


जानिए इस भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में



  • ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत: 12 अप्रैल 2022.

  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की लास्ट डेट: 12 मई 2022.


शैक्षिक योग्यता
स्क्वाड कमांडर और स्टेशन ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों से मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थान से न्यूनतम शैक्षिक योग्यता फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स के साथ बीएससी (साइंस) मांगी है.


इतनी मिलेगी सैलरी
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 14,000 से लेकर के  60,500 रुपये प्रति माह वेतन प्रदान किया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन
इस पदों के लिए उम्मीदवार असम लोक सेवा आयोग की आदिकारिक वेबसाइट https://online.apscrecruitment.in पर जाकर  ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.  वेबसाइट खोलने के बाद उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करेंगे. इच्छुक उम्मीदवार संबंधित जानकारियों के साथ अपना पंजीकरण पूरा करके 12 अप्रैल से 12 मई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.


झारखंड में 700 से भी अधिक पदों पर निकली है वैकेंसी, जानें कब कर सकेंगे ​​आवेदन


KVS क्लास 1 एडमिशन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ी, अब इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI