Allahabad High Court Recruitment 2022: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कुछ समय पहले ग्रुप सी और ग्रुप डी पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली थी. इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है अब इन पर अप्लाई करने की लास्ट डेट भी पास आ गई है. इसलिए अगर योग्य और इच्छुक होने के बावजूद किसी वजह से आप अभी तक इन पदों के लिए अप्लाई नहीं कर पाए हैं तो जल्द से जल्द फॉर्म भर दें. इलाहाबाद कोर्ट के इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 13 नवंबर 2022 है.


ऑनलाइन करना है अप्लाई


इलाहाबाद हाईकोर्ट की इन वैकेंसी के लिए कैंडिडेट्स को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ऐसा करने के लिए उन्हें एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – recruitment.nta.nic.in इसके साथ ही इलाहाबाद हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट से भी आवेदन कर सकते हैं, जिसका पता ये है – allahabadhighcourt.in


भरे जाएंगे इतने पद


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 3932 पद भरे जाएंगे. इनका डिटेल इस प्रकार है.


स्टेनोग्राफर ग्रेड III (हिंदी) - 881 पद


स्टेनोग्राफर ग्रेड III (इंग्लिश) - 305 पद


जूनियर असिस्टेंट (ग्रुप सी) - 819 पद


पेड अपरेंटिस (ग्रुप सी) – 202 पद


ड्राइवर – 26 पद


ग्रुप डी – 1699 पद


कौन कर सकता है अप्लाई


इलाहाबाद हाईकोर्ट के इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार अलग है. बेहतर होगा हर पद के बारे में अलग-अलग और विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें. हालांकि मोटे तौर पर ये कहा जा सकता है कि इन पदों के लिए क्लास 6वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन किए कैंडिडेट्स तक अप्लाई कर सकते हैं. यानी उच्च शिक्षा न होने के बावजूद यहां नौकरी पायी जा सकती है. इन वैकेंसी के लिए आयु सीमा 18 से 40 साल तय की गई है.


कितना है आवेदन शुल्क


स्टेनोग्राफर पद पर आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स को 1000 रुपये और एससी, एसटी कैंडिडेट्स को 800 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं जूनियर असिस्टेंट पद के लिए   जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स को 800 रुपये और एससी, एसटी कैंडिडेट्स को 650 रुपये शुल्क भरना होगा. बाकी पदों के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स को 800 रुपये और एससी, एसटी कैंडिडेट्स को 600 रुपये देने होंगे.


यह भी पढ़ें: इस बैंक में निकली भर्ती 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI