Allahabad High Court District Judge Recruitment: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार कोर्ट डिस्ट्रिक्ट जज के पदों पर भर्तियां करेगा. जिसके लिए आवेदन प्रोसेस अगले महीने से शुरू हो जाएगी. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट allahabadhighcourt.in पर जाना होगा. भर्ती के लिए आवेदन प्रोसेस 15 जनवरी से शुरू होकर 29 फरवरी तक चलेगी. आवेदन करने की लास्ट डेट निकल जाने के बाद उम्मीदवारों को आगे अप्लाई करने का अवसर नहीं दिया जाएगा.


इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 83 पद भरे जाएंगे. जिनमें अनरिजर्व्ड के लिए 35 पद, ओबीसी के लिए 22 पद, एससी के लिए 17 पद, एसटी के लिए एक पद और EWS कैटेगरी के लिए 8 पद शामिल हैं.


Allahabad High Court District Judge Recruitment: योग्यता


अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को लॉ में ग्रेजुएट होने के साथ सात साल का वकील के तौर पर अनुभव होना चाहिए.


Allahabad High Court District Judge Recruitment: उम्र सीमा


इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 35 साल से लेकर 45 साल के बीच होनी चाहिए. अधिकतम उम्र सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट प्रदान की जाएगी.


Allahabad High Court District Judge Recruitment: कितनी मिलेगी सैलरी


इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 1 लाख 44 हजार 840 रुपये से लेकर 1 लाख 94 हजार 660 रुपये का वेतन दिया जाएगा.


Allahabad High Court District Judge Recruitment: इतना देना होगा आवेदन शुल्क


इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 1400 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, एससी/ एसटी वर्ग उम्मीदवारों को 1200 रुपये का भुगतान करना होगा. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.


यह भी पढ़ें- नए साल में ये बेहतरीन जॉब्स कर सकते हैं कॉलेज स्टूडेंट्स, पढ़ाई के साथ होगी बढ़िया कमाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI