Allahabad High Court Recruitment 2021: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के पास इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) में रिव्यु ऑफिसर (Review Officer) और असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर (Assistant Review Officer) बनने का सुनहरा मौका है. हाईकोर्ट ने पिछले दिनों इन 396 पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन मांगे थे. आवेदन की अंतिम तारीख 16 सितंबर 2021 है. योग्य उम्मीदवार हाईकोर्ट की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. खास बात यह है कि इस भर्ती को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आयोजित कर रही है.


इतने पदों पर होगी भर्ती
पिछले दिनों इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया था. इसके अनुसार रिव्यु ऑफिसर के 46 और असिस्टेंट रिव्यु ऑफिसर के 350 पदों पर वैकेंसी हैं. रिक्त पदों की कुल संख्या 396 है. 


महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 17 अगस्त 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 16 सितंबर 2021 
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 17 सितंबर 2021
आवेदन फॉर्म में करेक्शन की तारीख- 18 से 21 सितंबर 2021 


शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा 
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार रिव्यु ऑफिसर और असिस्टेंट रिव्यु ऑफिसर के पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर का डिप्लोमा या उसके समकक्ष सर्टिफिकेट कोर्स होना चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवारों को अंग्रेजी की टाइपिंग का ज्ञान होना चाहिए. उम्र सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की उम्र 21 से 35 साल होनी चाहिए.


आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को ₹800 आवेदन शुल्क जमा करना होगा. एससी-एसटी और दिव्यांगों के लिए आवेदन शुल्क ₹600 है. यह शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा किया जा सकता है.


जान लें आवेदन का तरीका
आरओ और एआरओ के इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवारों को एनटीए की वेबसाइट https://testservices.nic.in पर जाना होगा. यहां उन्हें इस भर्ती का नोटिफिकेशन और एप्लीकेशन फॉर्म भरने का लिंक मिल जाएगा. आप जरूरी दस्तावेजों के साथ स्टेप बाय स्टेप आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.


यह भी पढ़ेंः NPCIL Recruitment 2021: ITI पास युवाओं के लिए न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन में अपरेंटिस का मौका, ऐसे करें अप्लाई


UKPSC AE Recruitment 2021: इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल कर चुके युवाओं के पास नौकरी का सुनहरा मौका, यहां जानें डिटेल



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI