NPCIL Apprentice Recruitment 2021: आईटीआई (ITI) का सर्टिफिकेट हासिल कर चुके युवाओं के पास न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में (NPCIL) अपरेंटिस (Apprentice) का सुनहरा मौका है. कंपनी ने अपरेंटिस के 107 पदों पर आवेदन मांगे हैं. योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 13 सितंबर 2021 तक कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन के अलावा रिसिप्ट की हार्ड कॉपी कंपनी की राजस्थान यूनिट के पते पर भेजनी होगी. तभी आवेदन की प्रक्रिया पूरी मानी जाएगी. 


मेरिट के आधार पर होगा सिलेक्शन
गौर करने वाली बात यह है कि अपरेंटिस के इन 107 पदों पर उम्मीदवारों का चयन बिना परीक्षा के किया जाएगा. नोटिफिकेशन के मुताबिक आईटीआई की मेरिट के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. चयनित होने वाले कैंडिडेट्स को 1 साल की अपरेंटिस का मौका मिलेगा. इस अवधि में उन्हें हर महीने स्टाइपेंड दिया जाएगा. 


महत्वपूर्ण तारीखें 
इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 25 अगस्त 2021 से शुरू हुई थी. आवेदन करने की अंतिम तारीख 13 सितंबर 2021 है. ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी करने के बाद इसकी रिसिप्ट की हार्ड कॉपी राजस्थान नाभिकीय प्रशिक्षण केंद्र के मानव संसाधन अधिकारी को 27 सितंबर 2021 तक भेजनी होगी. 


शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
एनसीवीटी से मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई का सर्टिफिकेट हासिल कर चुके कैंडिडेट अपरेंटिस के इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. उम्र सीमा की बात करें तो आवेदकों की न्यूनतम उम्र 14 साल और अधिकतम उम्र 24 साल होनी चाहिए. रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमानुसार उम्र सीमा में छूट मिलेगी.


जान लें आवेदन का तरीका
अगर आप अपरेंटिस के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के पोर्टल www.apprenticeship.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. यहां से आपको आईडी मिल जाएगी जिसका उपयोग करके न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट https://npcilcareers.co.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा. यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद इसकी रिसिप्ट की हार्ड कॉपी निम्न पते पर भेजनी होगी- 
मानव संसाधन अधिकारी
नाभकीय प्रशिक्षण केंद्र,
रावतभाटा राजस्थान साइट
एनपीसीआईएल, डाक :- अणुशक्ति, वाया– कोटा (राजस्थान) पिन- 323303


यह भी पढ़ेंः UKPSC AE Recruitment 2021: इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल कर चुके युवाओं के पास नौकरी का सुनहरा मौका, यहां जानें डिटेल


RSMSSB VDO Recruitment 2021: राजस्थान में ग्राम विकास अधिकारी के 3896 पदों पर निकली भर्तियां, CET नहीं होगा लागू



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI