अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) बिलासपुर में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर है. एम्स बिलासपुर ने 2025 के लिए प्रोजेक्ट टेक्नीशियन III, प्रोजेक्ट स्टाफ नर्स II और डेटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्ती निकाली है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsbilaspur.edu.in पर जाकर 3 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. ये है रिक्ति विवरणएम्स बिलासपुर की तरफ से जारी की गई भर्ती में कुल तीन प्रमुख पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. प्रोजेक्ट टेक्नीशियन III / प्रोजेक्ट स्टाफ नर्स II के 02 पद और डेटा एंट्री ऑपरेटर का 01 पद भरा जाएगा. यह भर्ती अभियान उम्मीदवारों की योग्यता और संबंधित क्षेत्र में अनुभव के आधार पर किया जाएगा. पात्रता
प्रोजेक्ट टेक्नीशियन III / प्रोजेक्ट स्टाफ नर्स II: उम्मीदवार को साइंस में 12वीं पास होना चाहिए और संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा (एमएलटी/डीएमएलटी) या जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी (GNM) का कोर्स किया हुआ होना चाहिए. इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में 5 साल का अनुभव या 3 वर्षीय GNM कोर्स की आवश्यकता है.प्रोजेक्ट टेक्नीशियन III / प्रोजेक्ट स्टाफ नर्स II: इन पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 30 वर्ष तक निर्धारित की गई है.डेटा एंट्री ऑपरेटर: इस पद के लिए आयु सीमा 18 से 28 वर्ष तक रखी गई है.डेटा एंट्री ऑपरेटर: उम्मीदवार को साइंस में 12वीं पास होना चाहिए और DOEACC 'A' लेवल का सर्टिफिकेट होना चाहिए. इसके अलावा, सरकारी, ऑटोनॉमस, पीएसयू या किसी मान्यता प्राप्त संगठन में 2 साल का अनुभव जरूरी है.
चयन प्रक्रियाचयनित उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को चयन समिति द्वारा ईमेल के माध्यम से और आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना दी जाएगी. उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के लिए तय डेट और स्थान की जानकारी दी जाएगी. कितनी होगी सैलरी प्रोजेक्ट टेक्नीशियन III / प्रोजेक्ट स्टाफ नर्स II: 20,000 रुपये + HRA डेटा एंट्री ऑपरेटर: 18,000 रुपये कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले AIIMS बिलासपुर की आधिकारिक वेबसाइट aiimsbilaspur.edu.in पर जाएं.
- वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए भर्ती सेक्शन पर क्लिक करें.
- संबंधित पदों के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें और अपनी जानकारी भरें.
- आवेदन पत्र को सही ढंग से भरने के बाद उसे सबमिट करें.
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर सबसे प्रभावशाली भारतीय स्कूलों में शामिल हैं ये इंस्टीट्यूशंस, IIT-IIM भी शामिल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI