AIIMS Patna Faculty Recruitment 2022: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान पटना (AIIMS Patna) द्वारा एक भर्ती अधिसूचना जारी की गई है. जिसके मुताबिक एम्स में फैकल्टी (AIIMS Faculty) के पदों पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती अभियान के जरिए 173 पदों को भरा जाएगा. जिसके लिए आवेदन करने के योग्य उम्मीदवार एम्स पटना की आधिकारिक साइट aiimspatna.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 26 सितंबर 2022 है.
AIIMS Patna Faculty Recruitment 2022: ये है रिक्ति विवरणइस भर्ती अभियान के द्वारा प्रोफेसर के 43 पद, एडिशनल प्रोफेसर के 36 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 47 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर के 47 पदों को भरा जाना है.
AIIMS Patna Faculty Recruitment 2022: पात्रता मापदंडइस भर्ती अभियान के माध्यम से कई अलग-अलग पदों पर भर्ती होनी. इसलिए इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता व अनुभव भी अलग-अलग है. जिसकी जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन की मदद ले सकते हैं.
AIIMS Patna Faculty Recruitment 2022: यहां करें आवेदनउम्मीदवारों को भरे हुए आवेदन पत्र को अन्य प्रासंगिक दस्तावेजों के साथ भर्ती सेल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, फुलवारी शरीफ, पटना (बिहार) - 801507 को अंतिम तारीख से पहले भेजना होगा.
AIIMS Patna Faculty Recruitment 2022: इतना देना होगा आवेदन शुल्कइस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 1500 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं, ईडब्ल्यूएस, एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 1200 रुपये के शुल्क का भुगतान किया जाएगा. जबकि PWBD श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. उम्मीदवार इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए एम्स पटना की आधिकारिक साइट चेक कर सकते हैं.
UPPCL Recruitment 2022: यूपीपीसीएल ने निकाली 416 पद पर भर्ती, ग्रेजुएट उम्मीदवार जल्द करें आवेदन
DOT Recruitment 2022: दूरसंचार विभाग में निकली सब डिविजनल इंजीनियर के पद पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI