UPPCL Jobs 2022: यूपी में ग्रेजुएट उम्मीदवारों के पास सरकारी नौकरी हासिल करने का शानदार मौका है. उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने कार्यकारी सहायक के पद के पर भर्ती निकाली है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 12​​ सितंबर है. आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार upenergy.in पर जाकार आवेदन कर सकते हैं.

ये है रिक्ति विवरणइस भर्ती भर्ती अभियान के द्वारा कार्यकारी सहायक के 416 पद को भरा जाएगा.

आवश्यक शैक्षिक योग्यताअधिसूचना के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना जरूरी है. इसके अलावा उम्मीदवार को 30 शब्द प्रति मिनट की गति से कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग भी आनी चाहिए.

आयु सीमाइन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 से 40 साल के मध्य होनी चाहिए.

कब होगी परीक्षायूपीपीसीएल की कार्यकारी सहायक भर्ती परीक्षा अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में होनी है. ये कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में आयोजित होगी. परीक्षा के दो भाग होंगे. पहले फेज में सीसीसी लेवल की कंप्यूटर नॉलेज से जुड़े 50 प्रश्न पूछे जाएंगे. जबकि फेज 2 में जीके, रीजनिंग, अंग्रेजी और हिंदी के 180 अंक के 180 सवाल उम्मीदवारों से पूछे जाएंगे. इतना देना होगा आवेदन शुल्कइस भर्ती अभियान के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1180 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 826 रुपये रखा गया है. पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ये शुल्क 12 रुपये है.

इस प्रकार करें आवेदन

  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.upenergy.in पर जाएं.
  • स्टेप 2: अब होमपेज पर वैकेंसी टैब पर क्लिक करें.
  • स्टेप 3: इसके बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
  • स्टेप 4: फिर आवेदन पत्र भरें.
  • स्टेप 5: आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • स्टेप 6: अब फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल ले.

​IAS Officers: ब्यूटी विद ब्रेन हैं ये IAS अधिकारी, देखें Pics

​DOT Recruitment 2022: दूरसंचार विभाग में निकली सब डिविजनल इंजीनियर के पद पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI