AIIMS Faculty Recruitment 2022: अगर आपकी पढ़ाने में रुचि है तो ये खबर आपके काम की है. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान पटना (AIIMS Patna) ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की थी. नोटिफिकेशन के अनुसार एम्स पटना में फैकल्टी के 173 पद पर भर्ती निकाली गई है. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. भर्ती के लिए आवेदन करने के योग्य और इच्छुक उम्मीदवार एम्स पटना की आधिकारिक साइट aiims.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार ध्यान दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका आज है. AIIMS Faculty Recruitment 2022: वैकेंसी डिटेल्सअधिसूचना के अनुसार ये भर्ती अभियान प्रोफेसर के 43 पद, एडिशनल प्रोफेसर के 36 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 47 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर के 47 पद को भरेगा.
AIIMS Faculty Recruitment 2022: पात्रता मापदंडभर्ती के माध्यम से कई अलग-अलग पद पर भर्ती होनी है. इसलिए इन पद के लिए आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता व अनुभव भी अलग-अलग तय किया गया है. जिसकी जानकारी के लिए आवेदक आधिकारिक नोटिफिकेशन की मदद ले सकते हैं.
AIIMS Faculty Recruitment 2022: ऐसे करें अप्लाईअभ्यर्थी भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म को जरूरी दस्तावेजों के साथ भर्ती सेल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, फुलवारी शरीफ, पटना (बिहार) - 801507 के पते पर जमा कर दें.
AIIMS Faculty Recruitment 2022: आवेदन शुल्कएम्स पटना की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करना होगा. सामान्य और ओबीसी वर्ग (General & OBC) के उम्मीदवारों को 1500 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा. जबकि ईडब्ल्यूएस, एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 1200 रुपये के शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा. वहीं, PWBD श्रेणी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट प्रदान की गई है. अभ्यर्थी भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए एम्स पटना की आधिकारिक साइट चेक कर सकते हैं.
GATE 2023 एग्जाम के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख नजदीक, जल्द करें रजिस्ट्रेशन
UPSC Recruitment 2022: UPSC ने निकाली प्रॉसिक्यूटर सहित 52 पद पर वैकेंसी, जानें डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI