AIIMS Deoghar Faculty Bharti 2022: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, देवघर (AIIMS Deoghar) ने फैकल्टी के पद पर वैकेंसी निकाली है. इनके लिए विज्ञापन 12 से 18 नवंबर 2022 के रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 85 पद भरे जाएंगे. वे कैंडिडेट्स जो इनके लिए आवेदन करने के इच्छुक हों, वे एम्स देवघर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस बारे में डिटेल भी पता कर सकते हैं और अप्लाई भी कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए एम्स देवघर की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – aiimsdeoghar.edu.in ये भी जान लें कि इन भर्तियों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. किसी और माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं होगा.


वैकेंसी विवरण


एम्स देवघर में निकली भर्तियों का विवरण इस प्रकार है.


कुल पद – 48


प्रोफेसर – 26 पद


एडिशनल प्रोफेसर – 17 पद


एसोसिएट प्रोफेसर – 17 पद


असिस्टेंट प्रोफेसर – 25 पद


कौन कर सकता है अप्लाई


इन भर्तियों की योग्यता और आयु सीमा पद के अनुसार अलग है. बेहतर होगा हर पद के बारे में डिटेल में जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें. यहां आपको सभी डिटेल्स मिल जाएंगे.


ऐसे डाउनलोड करें जॉब नोटिफिकेशन



  • जॉब नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले एम्स देवघर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी aiimsdeoghar.edu.in पर.

  • यहां होमपेज पर Recruitment Advertisements & Notices नाम का सेक्शन दिया होगा. इस पर क्लिक करें.

  • इतना करते ही आपको एक लिंक दिखेगा, जिस पर लिखा होगा - ‘AIIMS/DEO/RECT.CELl/2022-23/1568. इस पर क्लिक करें.

  • इतना करते ही नई विंडो पर एम्स देवघर रिक्रूटमेंट 2022 जॉब नोटिफिकेशन की पीडीएफ दिख जाएगी.

  • यहां से एम्स देवघर रिक्रूटमेंट 2022 जॉब नोटिफिकेशन डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए इसे संभालकर रख लें.

  • नोटिस में दी ईमेल आईडी पर कैंडिडेट्स को अपने आवेदन की सॉफ्ट कॉपी और फीस जमा करने का प्रूफ सिंग्ल पीडीएफ फाइल के रूप में भेजना होगा.

  • विस्तार से जानने के लिए एम्स देवघर की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. यहां से आपको सारी सूचनाएं मिल जाएंगी.


नोटिस देखने के लिए इस वेबसाइट पर जाएं.


यह भी पढ़ें: DU में निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI