AAI Junior Executive Jobs 2022: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कई पद पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के जरिए एएआई में जूनियर एग्जीक्यूटिव के पद पर भर्तियां की जाएंगी. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aai.aero पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. एएआई की भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस अभियान के लिए उम्मीदवार 21 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं.
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 596 पद पर भर्ती करेगा. जिनमें से 62 पद जूनियर एग्जीक्यूटिव (इंजीनियरिंग-सिविल), 28 पद जूनियर एग्जीक्यूटिव (इंजीनियरिंग-इलेक्ट्रिकल), 440 पद जूनियर एग्जीक्यूटिव (इलेक्ट्रॉनिक्स) और 10 पद जूनियर एग्जीक्यूटिव (आर्किटेक्चर) पर भर्ती करेगा. भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को संबंधित विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवार को वर्ष 2020, 2021 या 2022 की गेट एग्जाम पास होना जरूरी है. भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 27 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
इतनी मिलेगी सैलरीभर्ती अभियान के तहत चयनित उम्मीदवारों को 40 हजार रुपये महीने से लेकर 1 लाख 40 हजार रुपये महीने तक की सैलरी दी जाएगी.
इतना देना होगा आवेदन शुल्कआवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अप्लाई करने के लिए 300 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा. भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं. ये हैं जरूरी तारीखें
- भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख: 22 दिसंबर 2022
- भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट: 21 जनवरी 2023
कैसे करें आवेदनएएआई के इस अभियान के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक साइट aai.aero पर जाकर आखिरी तारीख 21 जनवरी से पहले अप्लाई करना होगा.
यह भी पढ़ें-
5वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन पास उम्मीदवारों के लिए यहां निकली है भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI