WBPRB SI prelims 2021: पश्चिम बंगाल पुलिस विभाग (WBPRB) में सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए पहले चरण की परीक्षा दिसंबर में आयोजित होने वाली है. पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड ) द्वारा पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती 2021 प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 05 दिसंबर 2021 को किया जाने वाला है. इसके लिए डब्ल्यूबीपीआरबी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट wbpolice.gov.in पर एडमिट कार्ड जारी कर रहा है. जिन अभ्यर्थियों ने पश्चिम बंगाल पुलिस एसआई रिक्रूटमेंट के लिए अप्लाई किया था, वे 26 नवंबर 2021 अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.


वेस्ट बंगाल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड (WBPRB) द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट wbpolice.gov.in पर 26 नवंबर 2021 को एडमिट कार्ड का लिंक एक्टिव किया जाएगा. उसके बाद आप वेबसाइट पर जाकर WB Police SI Prelims 2021 admit card लिंक पर क्लिक करें. अपना एप्लीकेशन नंबर व अन्य जानकारी भरें और लॉग-इन करें. इसके बाद आपको एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिख जाएगा.


एडमिट कार्ड को ध्यान से पढ़ें 
एक बार एडमिट कार्ड में दी गई सभी जानकारी ध्यान से पढ़ लें. कहीं कोई गलती हो तो तुरंत डब्ल्यूबीपीआरबी कार्यालय से संपर्क करें. बिना एडमिट कार्ड आपको परीक्षा में प्रवेश की अनुमति किसी भी हालात में नहीं दी जाएगी. एडमिट कार्ड के प्रिंट आउट के साथ-साथ एक वैध फोटो आईडी प्रूफ की ओरिजिनल कॉपी भी साथ ले जाएं. परीक्षा 05 दिसंबर 2021 को दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक होगी.डब्ल्यूबीपीआरबी ने बताया है कि जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया था, उन्हें अपने एडमिट कार्ड ऑनलाइन वेबसाइट से ही डाउनलोड करने होंगे. अलग से हार्ड कॉपी नहीं भेजी जाएगी. जिन्होंने ऑफलाइन माध्यम से आवेदन किया था, उन्हें बोर्ड द्वारा एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी भेजी जाएगी.


बोर्ड ने जारी किया दिशानिर्देश 
बोर्ड ने निर्देश दिया है कि अभ्यर्थी परीक्षा में स्पोर्ट्स शू, स्नीकर्स, हाई हील वाले फुटवियर या किसी अन्य तरह के जूते जिनमें पैर पूरी तरह बंद हों, पहनकर न जाएं. फ्लैट फुटवियर या चप्पल पहनने के लिए कहा गया है जिनमें मेटल की कोई चीज़ न लगी हो. इसके अलावा अन्य निर्देश आप अपने एडमिट कार्ड पर ध्यान से पढ़ लें.


UPPSC Recruitment 2021 : UPPSC ने अलग-अलग विभागों के लिए निकाली 972 पदों पर भर्ती, इस तरह करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI