JNVST 2020 Postponed: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) द्वारा Winter Bound के लिए कक्षा 6 में एडमिशन हेतु आयोजित की जाने वाली जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2020 (JNVST 2020) को स्थगित कर दिया गया है. यह परीक्षा 11 अप्रैल 2020 को होने वाली थी. परन्तु यह परीक्षा प्रशासनिक कारणों से अगली तिथि तक स्थगित कर दी गई है. इससे संबंधित नोटिफिकेशन समिति की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है.


नवोदय विद्यालय समिति द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि नई तारीखों के बारे में सूचना ऑफिशियल वेबसाइट पर  दी जाएगी. इसलिए स्टूडेंट्स को चाहिए कि वे ऑफिशियल वेबसाइट को रेगुलर चेक करते रहें.

ज्ञात है कि जवाहर नवोदय विद्यालय एक आवासीय विद्यालय हैं इसमें कक्षा 6 से कक्षा 12 के छात्र- छात्राओं के क्लासेस चलते हैं. इसमें एडमिशन कक्षा 6 से और कक्षा 9 से होता है. दोनों कक्षाओं में एडमिशन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होता है.

कक्षा 6 में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा  Summer Bound  और Winter Bound  के लिए अलग अलग समय पर  होती है. समर बाउंड की परीक्षा  11 जनवरी 2020 को आयोजित की जा चुकी है इस प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट भी घोषित किये जा चुके है. जो कि नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. वहीं Winter Bound  की परीक्षा 11 अप्रैल 2020 को आयोजित होनी थी, जिसे फिलहाल टाल दिया गया है.

विदित हो कि नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2020 (JNVST 2020) का आयोजन देशभर में किया जाता है. इस परीक्षा के लिए देश भर में लाखों बच्चे आवेदन भेजते हैं और इस परीक्षा में शामिल भी होते हैं.

बता दें कि इस समय कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. जिसके कारण देश के सभी स्कूल-कॉलेज- विश्वविद्यालय बंद हैं. सभी बोर्डों की परीक्षाओं के साथ – साथ और भी कई परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं.

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI