जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड 7 अगस्त,2021 यानी आज JKSSB परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड जारी करेगा. जो उम्मीदवार हेल्थ एंड मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के  विभिन्न पदों के लिए होने वाली परीक्षा में शामिल होंगे वे JKSSB की आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.


जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) 17 अगस्त से 24 अगस्त तक हेल्थ एंड मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के विभिन्न पदों के लिए कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा आयोजित करेगा.


JKSSB एडमिट कार्ड 2021कैसे करें डाउनलोड



  1. सबसे पहले JKSSB की आधिकारिक साइट jkssb.nic.in पर जाएं.

  2. होम पेज पर उपलब्ध JKSSB एडमिट कार्ड 2021 लिंक पर क्लिक करें.

  3.  लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

  4.  आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा.

  5. अपने एडमिट कार्ड को चेक करें और इसे डाउनलोड कर लें.

  6. भविष्य की जरूरत के लिए एडमिट कार्ड की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.


एडमिट कार्ड न मिलने पर बोर्ड के कार्यालय में करें संपर्क


कोई भी उम्मीदवार जिसे अपना एडमिट कार्ड नहीं मिलता है, उसे जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड के केंद्रीय कार्यालय, हेमा कॉम्प्लेक्स, सेक्टर -3, चन्नी हिम्मत, जम्मू या जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड के कैंप कार्यालय, ज़ूम ज़ूम बिल्डिंग, रामबाग, श्रीनगर में अपने दावे के समर्थन में सबूत के साथ उपस्थित होना होगा. 12 अगस्त 2021 के बाद किसी भी दावे या अभ्यावेदन पर विचार नहीं किया जाएगाय


नोट: उम्मीदवार इस बात का भी ध्यान रखें कि एडमिट कार्ड एक जरूरी डॉक्यूमेंट है इसलिए इसे परीक्षा में साथ लेना जाना अनिवार्य है. बिना एडमिट कार्ड के एग्जाम देने की अनुमति नहीं दी जाएगी.


ये भी पढ़ें


DU ने फैसला पलटा, 16 अगस्त से साइंस स्टूडेंट्स के लिए शुरू नहीं होंगी फिजिकल क्लासेज


JEE Main Result 2021: जेईई मेन परिणाम 2021 घोषित, 17 उम्मीदवारों ने प्राप्त किए 100 पर्सेंटाइल


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI