UPJEE JEECUP 2023 Exam Schedule Released: यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2023 की आयोजन तारीखें घोषित कर दी गई हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने जेईईसीयूपी परीक्षा 2023 के लिए अप्लाई किया हो, वे उत्तर प्रदेश ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एग्जाम शेड्यूल चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – jeecup.admissions.nic.in. बता दें कि एग्जाम तारीखों को रिवाइड किया गया है. इसके पहले भी एग्जाम डेट जारी हुई थी लेकिन आवेदन की तारीख बार-बार आगे बढ़ने से परीक्षा तारीख में भी बदलाव किया  गया.


इस डेट पर होंगे एग्जाम


नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का आयोजन 20 जुलाई से 5 अगस्त 2023 के बीच किया जाएगा. परीक्षा का आयोजन A, B, C, D, E1, E2, F, G, H, I, K1-K8 और L ग्रुप के लियाकिया जाएगा. ये भी जान लें कि ग्रुप L यानी डिप्लोमा इन इंडस्ट्री सेफ्टी के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं होगा. इनका चयन केवल इंटरव्य के बेसिस पर होगा.


एडमिट कार्ड को लेकर क्या है अपडेट


एडमिट कार्ड रिलीज की पक्की तारीख के बारे में जानकारी नहीं दी गई है पर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो परीक्षा आयोजित होने के करीब 10 दिन पहले एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए जाएंगे. रिलीज होने के बाद इन्हें जेईईसीयूपी की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा. पहले परीक्षा जून महीने में आयोजित होनी थी लेकिन अब जुलाई में आयोजित होगी.


करेक्शन चल रहे हैं


यूपीजेईई जेईईसीयूपी 2023 के लिए आवदेन करने की लास्ट डेट 20 जून थी. इसके अगले दिन यानी 21 जून से ही आवेदन में करेक्शन के लिए लिंक खोल दिया गया था. यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के आवेदनों में सुधार चल रहा है और करेक्शन करने की लास्ट डेट 27 जून 2023 है. इस तारीख के पहले बताए गए फॉरमेट में अपने एप्लीकेशन में सुधार कर लें.


यह भी पढ़ें: नवोदय विद्याल में 7500 से ज्यादा पद पर निकली भर्ती 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI