Admission in NITs: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही JEE मेन परिणाम 2021 सेशन 4 जारी करने जा रही है. परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले आवेदक आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर JEE मेन 2021 परिणाम डाउनलोड कर सकेंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन संख्या और जन्म तिथि/पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे.JEE मेन 2021 सेशन 4 की परीक्षा 26, 27, 31 अगस्त और 1 और 2 सितंबर को आयोजित की गई थी. परीक्षा के लिए उपस्थित हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से जेईई मेन सत्र 4 के परिणाम को चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.
JoSAA द्वारा काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगाजिन उम्मीदवारों को JEE मेन्स परिणाम 2021 में क्वालिफाई घोषित किया जाएगा, उन्हें काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा. JEE मेन 2021 काउंसलिंग का आयोजन ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) द्वारा किया जाएगा.
भारत में NITs में एडमिशन कैसे प्राप्त करें?
1-JEE मेन 2021 आवेदन पत्र भरेंपहला स्टेप आधिकारिक वेबसाइट से JEE मेन 2021 के आवेदन फॉर्म को भरना है. JEE मेन परीक्षा के किसी भी सेशन के लिए उपस्थित होने वाले आवेदक NIT एडमिशन 2021 के लिए एलिजिबल होते हैं.
2-JEE मेन 2021 में उपस्थित होनाअगला कदम JEE मेन परीक्षा 2021 के लिए उपस्थित होना है. वैलिड JEE मेन 2021 स्कोर वाले आवेदकों को काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा.
3-JoSAA रजिस्ट्रेशन 2021JEE मेन 2021 परिणाम घोषित होने के बाद, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट से JoSAA 2021 रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा. आवेदकों को पंजीकरण फॉर्म में अपना व्यक्तिगत और शैक्षिक विवरण दर्ज करना होगा.
4-सीट का आवंटन और लॉकिंगरजिस्ट्रेशन के बाद, आवेदकों को जेईई मेन 2021 परिणाम में प्राप्त रैंक और अंकों के आधार पर उनकी पसंद के अनुसार सीटें आवंटित की जाएंगी.
5-डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशनफाइनल स्टेप अलॉटेड इंस्टीट्यूट में एडमिशन कंफर्न करने के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को पूरा करना है. ये भी पढ़ें
JEE Main Result 2021: JEE मेन 2021 सेशन 4 परिणाम 2021 आज होगा जारी, ऐसे करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI