नई दिल्ली: JEE Main 2020 (जेईई मेन) परीक्षा स्थगित कर दी गई और अब मई महीने के आखिरी सप्‍ताह में परीक्षा आयोजित की जा सकती है. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 18 मार्च को परीक्षा टालने का एलान किया था. अब नोटिस जारी कर कहा गया है कि जेईई मेन की परीक्षा मई के आखिरी सप्ताह में आयोजित की जाएगी. इस संबंध में कैंडिडेट्स और उनके अभिभावक आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं. JEE Main के लिए 15 अप्रैल के बाद एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे.

बयान में कहा गया है, ''प्रत्‍याशियों और उनके अभिभावकों को ताजा जानकारी के लिए jeemain.nta.nic.in और www.nta.ac.in देखते रहने की सलाह दी जाती है. किसी भी प्रकार के स्‍पष्‍टीकरण के लिए प्रत्‍याशी 8287471852, 8178359845, 9650173668, 9599676953, 8882356803 पर भी सम्‍पर्क कर सकते हैं.''

जेईई मेन की परीक्षा 5, 7 से 9 और 11 अप्रैल 2020 को होने वाली थी. मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने सोमवार को कहा था कि "नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के महानिदेशक को विभिन्न परीक्षाओं के आवेदन जमा करने की आखिरी तिथि स्थगित करने की सलाह दी गई है."


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI