JEE-Main attempts from two to four starting next year 2021: देश के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली JEE Main परीक्षा को साल में 3 से 4 बार आयोजित करने पर शिक्षा मंत्रालय विचार कर रहा है. मौजूदा समय में यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है. यह जानकारी केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने दी.


इसके साथ ही जेईई मेन एग्जाम में मल्टीपल च्वाइज सवाल बढ़ाने पर भी सरकार विचार कर रही है. जिससे स्टूडेंट्स के तनाव को कम किया जा सके. उन्होंने आगे कहा कि सरकार परिस्थिति पर नजर बनाए हुए है. अगर जरूरत पड़ी तो जेईई मेन 2021 के एग्जाम का सिलेबस भी कम किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि हालांकि परिस्थिति के अनुसार फैसला किया जाएगा.




केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा के सिलेबस में 30 फीसदी की कटौती की है. इसे देखते हुए JEE Main और NEET 2021 के सिलेबस को कम करने पर गहन विचार विमर्श किया जा रहा है. बहुत से राज्य के बोर्डों ने अपने सिलेबस कम नहीं किये हैं. हम यह देख रहे हैं कि कितने प्रश्नों को कम किये जाए कि सभी बोर्डों का सिलेबस कवर किया जा सके. जिस बोर्ड का सिलेबस कम किया गया और जिस बोर्ड का सिलेबस कम नहीं किया है, उनके स्टूडेंट्स जेईई मेंस और नीट का पूरा पेपर अटेम्प्ट कर सकें. इस तरह के जेईई मेन और नीट का परीक्षा पैटर्न बनाने पर विचार किया जा रहा है.


जेईई मेन और नीट परीक्षा की तारीखों के संबंध में पूछें जाने पर उन्होंने कहा कि इतना समय रहते स्टूडेंट्स को यह बता दिया जायेगा ताकि उन्हें तैयारी करने में कोई दिक्कत ना आये.


नीट परीक्षा ऑफलाइन हो ऑनलाइन हो इस पर उन्होंने कहा कि जेईई मेन की परीक्षा ऑनलाइन होती रही है और नीट परीक्षा ऑफलाइन होती रही है. अगर नीट को ऑनलाइन करने पर ज्यादा सुझाव आते हैं तो वे इस पर विचार करेंगें.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI