NTA Joint Entrance Examination JEE Main 2021 Admit Card Second Session: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी {NTA-एनटीए}, जेईई मेन 2021 मार्च सेशन का एडमिट कार्ड { JEE Main 2021 Admit Card March Session} ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी करेगा.  जेईई मेन 2021 परीक्षा एडमिट कार्ड जारी होने के बाद वे सभी स्टूडेंट्स जिन्होंने जेईई मेन के सेकेंड सेशन {मार्च सेशन} के लिए अपने आवेदन अप्लाई किये हैं वे एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगें.


एनटीए द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक़, जेईई मेन 2021 मार्च सेशन के लिए एप्लीकेशन विंडो आज यानी 10 मार्च 2021 को सुबह 10.00 बजे बंद हो जायेगी. तथा इसकी परीक्षा 15 मार्च से 18 मार्च 2021 तक होगी. ऐसे में यह उम्मीद की जा रही है कि जेईई मेन 2021 मार्च सेशन का एडमिट कार्ड आज कल में कभी भी जारी किया सकता है. हालांकि एनटीए द्वारा मार्च सेशन के लिए JEE Main 2021 Admit Card को जारी करने की कोई आधिकारिक तारीख का ऐलान अभी नहीं किया है.




जेईई मेन 2021 मार्च एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक एक्टिव होने के तुरंत बाद से स्टूडेंट्स अपने एडमिट कार्ड अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके डाउनलोड कर सकेंगें. इसके लिए उन्हें एनटीए के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा.


 JEE Main Admit Card 2021: परीक्षा में इन बातों का रखना होगा ध्यान




  • स्टूडेंट्स को परीक्षा के लिए जाते समय जेईई मेन 2021 मार्च सेशन एडमिट कार्ड के साथ सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भी ले जाना होगा.

  • स्टूडेंट्स, एडमिट कार्ड पर मेंशन रिपोर्टिंग समय से 30 मिनट पहले जेईई मेन 2021 के परीक्षा केंद्र पर पहुंचे ताकि वे भीड़ से बच सकें.

  • यदि किसी स्टूडेंट्स के शरीर का तापमान COVID-19 के लिए जारी दिशा-निर्देशों से अधिक है तो उसे एक अलग कमरे में परीक्षा देनी होगी.



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI