JEE Advanced 2021 Admission Date: देशभर में आईआईटी में प्रवेश के लिए होने वाली परीक्षा जेईई एडवांस का आयोजन 3 अक्टूबर 2021 को किया जाएगा. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के दौरान सभी परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल्स का सख्ती से पालन किया जाएगा. इस दौरान छात्रों की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा. पहले यह परीक्षा जुलाई में आयोजित होनी थी, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के कारण इसे पोस्टपोन करने का फैसला लिया गया था.
धर्मेंद्र प्रधान ने किया यह ट्वीट
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार रात ट्वीट कर जेईई एडवांस 2021 परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया. उन्होंने ट्वीट किया, "IIT में प्रवेश के लिए JEE (Advanced) 2021 परीक्षा 3 अक्टूबर 2021 को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा सभी कोविड-प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित की जाएगी."
फिलहाल जेईई मेन्स परीक्षाओं का हो रहा आयोजनइस वक्त जेईई मेन्स के तीसरे और चौथे चरण की परीक्षाओं का देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजन किया जा रहा है. जो छात्र जेईई मेन्स परीक्षा को पास करेंगे, उन्हें जेईई एडवांस देने का मौका मिलेगा. जो एडवांस परीक्षा पास करेंगे, उन्हें रैंक के मुताबिक देश के विभिन्न आईआईटी में दाखिला मिल जाएगा. कोरोना की वजह से सरकार ने जेईई मेन्स परीक्षा को साल में चार बार आयोजित करने का फैसला लिया था. इसमें से जिस बार छात्र बेहतर प्रदर्शन करेंगे, इस बार के नंबरों के आधार पर जेईई एडवांस के लिए छात्रों को मौका दिया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः UPPSC Recruitment 2021: स्टाफ नर्स के हजारों पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक, ऐसे करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI