Jamia Millia Islamia Reopened Today : जामिया मिल्लिया इस्लामिया में अकादमिक सत्र 2022-23 के लिए ऑफलाइन मोड में सोमवार यानी 18 जुलाई 2022 से कक्षाएं शुरू हो गयीं. पहले सेमेस्टर/वर्ष को छोड़कर सभी कक्षाओं के लिए विश्वविध्यालय आज से ऑफलाइन मोड में फिर से खुल गया. पहले दिन ही 70% से अधिक छात्र कैंपस आये और शांतिपूर्वक अपनी कक्षाओं में भाग लिया. विश्वविद्यालय में अपने पहले दिन को लेकर छात्रों में काफी उत्साह दिखा क्योंकि वे कोविड -19 प्रतिबंधों के कारण अब तक ऑनलाइन मोड के जरिये कक्षाओं में भाग ले रहे थे. 


जामिया के सभी स्कूल्स भी आज से ऑफलाइन मोड में खुल गए. छात्रों के जोश का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की पहले दिन ही 90% से अधिक उपस्थिति दर्ज की गई. जामिया की कुलपति प्रो. नजमा अख्तर ने व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए विश्वविद्यालय परिसर का दौरा किया. उन्होंने इस बात पर काफी प्रसन्नता जताई की बड़ी संख्या में छात्र पहले दिन ही यूनिवर्सिटी कैंपस में आये और कैंपस लाइफ का आनंद ले रहे हैं. छात्रों की सहायता और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुख्य प्रॉक्टर के कार्यालय से कई टीमें परिसर में जगह- जगह मौजूद रहीं . नये बैच ( प्रथम सेमेस्टर / वर्ष ) के लिए ऑफलाइन कक्षाएं 1 अगस्त, 2022 से शुरू होंगी. 


1 अगस्त से नया सेमेस्टर शुरू
1 अगस्त 2022 से नए बैच यानी फर्स्ट सेमेस्टर के लिए भी यूनिवर्सिटी ने क्लासेस शुरू करने का ऐलान किया है.मौजूदा समय में जामिया मिलिया इस्लामिया में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए दाखिले की प्रक्रिया चल रही है, जिसे 31 जुलाई 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा और फिर 1 अगस्त 2022 से नए बैच/ नए सेमेस्टर के पहले साल की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी. जिसके बाद इन छात्रों की 1 दिसंबर से 15 दिसंबर 2022 तक परीक्षाएं भी आयोजित की जाएंगी.


यह भी पढ़ें:


SSC SI Delhi Police Result 2022: एसएससी ने जारी किए दिल्ली पुलिस एसआई परीक्षा के फाइनल नतीजे, यहां से करें चेक 


Bihar Board Class 6 Admission: बिहार बोर्ड क्लास 6वीं में दाखिले के लिए शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन, इन आसान स्टेप्स से करें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI