JAM 2022 Latest Update: IIT रुड़की ने 14 अक्टूबर को रात 11:59 बजे JAM 2022 परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर दी थी. शुल्क भुगतान करने के लिए 17 अक्टूबर रात 11:59 बजे तक का समय है. उम्मीदवार शुल्क का भुगतान आधिकारिक वेबसाइट joaps.iitr.ac.in पर जाकर कर सकते हैं. उम्मीदवार ध्यान दें कि JAM 2022 के लिए उन्हें 1500 रुपये प्रति विषय आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदावरों को प्रति विषय 750 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा.


फिलहाल लेटेस्ट अपडेट ये है कि JAM 2022 आवेदन फॉर्म में करेक्शन 20 अक्टूबर से किया जा सकता है. करेक्शन विंडो 25 अक्टूबर 2021 को बंद हो जाएगा. यह JOAPS के तहत भी अवेलेबल रहेगी और इसके जरिए उम्मीदवार डिटेल्स और इमेज को एडिट और रिवाइज कर सकेंगे.


क्या कुछ एडिट किया जा सकता है?


आवेदन पत्र में करेक्शन करने के लिए, उम्मीदवारों को कुछ ऑप्शन के लिए एक्स्ट्रा शुल्क का भुगतान करना पड़ सकता है. वहीं उम्मीदवार के नाम, जन्मतिथि, माता-पिता / अभिभावक का नाम, विश्वविद्यालय / कॉलेज का नाम, स्नातक का वर्ष, अंक / सीजीपीए में चेंज करने के लिए कोई एडिशनल फीस नहीं ली जाएगी.


टेस्ट पेपर्स में एडिशन या चेंज करने के लिए, कैटेगरी या जेंडर बदलने और परीक्षा शहरों की पसंद में बदलाव के लिए एडिशनल फीस का भुगतान करना होगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर शुल्क से संबंधित पूरी डिटेल ले सकते हैं.


सही आवेदन फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों को जारी होगा हॉल टिकट


उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि उनके द्वारा आवेदन फॉर्म में दर्ज की गई डिटेल सही होनी चाहिए क्योंकि इनका यूज JAM 2022 एडमिट कार्ड में किया जाएगा. JAM 2022 के लिए एडमिट कार्ड केवल उन्हीं छात्रों को जारी किए जाएंगे  जिन्होंने JAM 2022 एप्लीकेशन फॉर्म सही से भरा होगा.


JAM 2022 क्वालीफाई करने पर इन कोर्सेज में मिलता है एडमिशन


बता दें कि JAM 2022 परीक्षा M.Sc  (2 साल), जॉइंट M.Sc-Ph.D, ड्यूअल डिग्री, M.Sc-Ph.D और अन्य पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री कार्यक्रम में एडमिशन के लिए कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाती है. परीक्षा की अवधि 3 घंटे है, और इसमें 60 प्रश्न पूछे जाते हैं. जो उम्मीदवार JAM 2022 में क्वालीफाई होते हैं, वे विभिन्न IITs और अन्य भाग लेने वाले संस्थानों में काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें


DU UG Admission 2021: तीसरी कट-ऑफ लिस्ट आज होगी जारी, आधी से ज्यादा सीटें पहले ही हो चुकी हैं फुल


JOSAA Counselling 2021: IITs, NITs, IIEST और IIITs में एडमिशन के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, चेक करें डिटेल्स


 



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI