DU Admission 2021 Third Cutoff List : दिल्ली यूनिवर्सिटी में 16 अक्टूबर यानी आज विभिन्न अंडर-ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए तीसरी कट-ऑफ लिस्ट जारी होगी. डीयू से एफिलिएटेड सभी कॉलेज अपनी आधिकारिक वेबसाइटों पर तीसरी कट-ऑफ लिस्ट जारी करेंगे. वहीं आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस के लिए और बीए प्रोग्राम के लिए कंबाइंड कट-ऑफ लिस्ट वेबसाइट admission.uod.ac.in पर घोषित की जाएगी.


तीसरी मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार 18 अक्टूबर से 21 अक्टूबर के बीच दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला ले सकते हैं. कॉलेज तीसरे कट-ऑफ के तहत 22 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक एडमिशन के लिए अप्रूव्ल देंगे. उम्मीदवारों द्वारा एडमिशन शुल्क के भुगतान की आखिरी तारीख 23 अक्टूबर शामबजे तक है.


पहली और दूसरी कट-ऑफ के तहत 1 लाख से ज्यादा एडमिशन हुए हैं
पहली और दूसरी कट-ऑफ लिस्ट के तहत डीयू में यूजी कोर्सेज में एडमिशन की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है और यूनिवर्सिटी को पहले दो कट-ऑफ के तहत 1 लाख 18 हजार 878 आवेदन प्राप्त हुए हैंजबकि 48 हजार 582 छात्रों ने शुल्क का भुगतान करके दाखिला लिया है.


पहली दो कट-ऑफ लिस्ट के तहत आधी से ज्यादा सीटें हुई फुल
डीयू में 70 हजार सीटों के लिए एडमिशन आयोजित कर रहा है और पहली दो कट-ऑफ लिस्ट के तहत आधी से ज्यादा सीटें पहले ही भरी जा चुकी हैं. हिंदू कॉलेजआर्यभट्ट कॉलेजइंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वीमेन जैसे डीयू कॉलेजों ने सूचित किया है कि बीए (ऑनर्स)अंग्रेजी (ऑनर्स)इतिहास (ऑनर्स)कंप्यूटर साइंस (ऑनर्स)गणित (ऑनर्स) सहित कई पाठ्यक्रमों के लिए एडमिशन प्रक्रिया बंद हो गई है.


खालसा कॉलेज में 820 सीटों में से 420 सीटें भरी
PTI की एक रिपोर्ट के अनुसारश्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज के प्राचार्य डॉ जसविंदर सिंह ने बताया है कि 820 में से लगभग 440 सीटें भरी जा चुकी हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि, "हमारे पास 10 छात्र हैं जिन्होंने बी.कॉम प्रोग्राम के लिए आवेदन किया है. तीसरी लिस्ट में कट-ऑफ में एक प्रतिशत की गिरावट आने की संभावना है."


चौथी और पांचवी कट-ऑफ 1 नवंबर और 8 नवंबर को होगी जारी
डीयू की चौथी कट ऑफ लिस्ट और पांचवीं कट ऑफ लिस्ट क्रमश: 1 नवंबर और 8 नवंबर को जारी की जाएगी. हालाँकिये कट-ऑफ लिस्ट डीयू द्वारा प्रवेश पोर्टल के माध्यम से घोषित सीटों की उपलब्धता के अनुसार जारी की जाएगी.


ये भी पढ़ें-


JKSSB Recruitment 2021: जम्मू और कश्मीर सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड ने जल शक्ति, हॉर्टिकल्चर सहित 462 पदों पर निकाली भर्तियां , जल्द करें आवेदन


IBPS Jobs 2021: बैंक में नौकरी करने का सुनहरा मौका, इन पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन



 



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI