NCERT की कक्षा छठी के सामान्य ज्ञान की किताब में ईरानी धार्मिक नेता आयतोल्लाह खोमेनी के बारे में लिखा गया है कि वे "दुनिया का अब तक का सबसे दुष्ट (EVIL) है, जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है. विभिन्न समुदायों के लोग इस पर गुस्सा कर रहे हैं. इस विवादास्पद पुस्तक का प्रकाशन NCERT द्वारा किया गया है. इस बीच NCERT ने इस विवाद पर भी अपना स्पष्टीकरण दिया है. यदि जांच में ऐसी जानकारी मिलती है कि प्रकाशक ने प्रकाशन में NCERT के नाम का उपयोग किया है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


NCERT के अनुसार, यह भ्रामक जानकारी NCERT की कॉपीराइट अनुमति के बिना प्रकाशित की गई है. यह पुस्तक प्रकाशक एक्यूबर बुक्स इंटरनेशनल द्वारा प्रकाशित की गई थी, जिसके बारे में NCERT को जानकारी नहीं थी. NCERT के अनुसार इस मामले में जल्दी कार्रवाई की जाएगी. NCERT ने स्कूलों को सतर्क रहने की सलाह दी है. स्कूलों को सुनिश्चित करने की सलाह दी गई है कि छात्रों को किसी भी पुस्तक को देने से पहले, उनकी तरफ से प्रदान की गई पाठ्यक्रम पुस्तक में कोई गलतफहमी ना हो.


NCERT ने की आम जनता से अपील


NCERT ने अपना बयान जारी किया है. NCERT के अनुसार, स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में भारत सरकार ने अपने शैक्षिक सामग्रियों की कॉपीराइट उल्लंघन के खिलाफ कड़ी चेतावनी जारी की है. NCERT के अनुसार, कुछ प्रकाशक NCERT की वेबसाइट पर उपलब्ध NCERT स्कूल पाठ्यपुस्तकों को अपने नाम से प्रकाशित कर रहे हैं बिना NCERT से अनुमति लेने के किसी भी व्यक्ति या संगठन को NCERT से कॉपीराइट अनुमति प्राप्त करनी चाहिए, जो इसे बेचता या प्रकाशित करता है. इसे किसी भी ऐसे पाठ्यपुस्तकों से दूर रहने के लिए NCERT ने आम जनता से अपील की है.


ये भी पढ़ें: Sarkari Naukri: इस राज्य में निकली बंपर सरकारी नौकरियां, रजिस्ट्रेशन जारी हैं, 24 मई के पहले भर दें फॉर्म


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI