Salary of IPS Officer: देश के लाखों नौजवानों का सपना यूपीएससी एग्जाम (UPSC Exam) क्लियर कर के प्रशासनिक सेवा में जाने का होता हैं. कोई आईएएस (IAS) तो कोई आईपीएस अधिकारी (IPS Officer) बनता है. आईपीएस अधिकारियों के ऊपर कानून व्यवस्था को अच्छा बनाए रखने की जिम्मेदारी होती है. इस परीक्षा को पास कर पाना आसान नहीं होता है. यदि आप एक बार इस सर्विस में आ गए तो बेहद शानदार सैलरी व सुविधाएं (Salary & Facilities) मिलतीं हैं.
 
आईपीएस ऑफिसर की बेसिक सैलरी 56 हजार रुपये के करीब होती है. जोकि रैंक (Rank) अनुसार बढ़ती है. इसके अलावा उन्हें विभिन्न सुविधाएं भी मिलती हैं. प्रत्येक आईपीएस अधिकारी को उनके पद के अनुसार रहने के लिए आवास मिलता है. साथ ही सरकारी वाहन भी मिलता है. आईपीएस अफसरों (IPS Officer) को सिक्योरिटी गार्ड, ड्राइवर व अन्य स्टाफ दिया जाता है. इसके अलावा मेडिकल फैसिलिटी भी मिलती है, जिसके तहत वह कहीं पर भी अपना इलाज करवा सकते हैं. आईपीएस को फोन और बिजली के बिल का खर्च भी सरकार द्वारा दिया जाता है. इसके अलावा पेंशन की सुविधा दी जाती है. किसी भी आईपीएस अधिकारी को सबसे ज्यादा पावर डीजीपी या फिर कमिश्नर ऑफ पुलिस के पद पर पहुंचकर मिलती है.


DFCCIL Recruitment: डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर ऑफ़ इंडिया में निकली वेकेंसी, Walk in Interview के आधार पर होगा Selection


पोस्ट के हिसाब से सैलरी



  • डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP) -  56,100 रुपये.

  • एडिशनल सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (ASP) - 67,700 रुपये.

  • सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (SP)- 78,800 रुपये.

  • डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DIGP)- 1,31,100 रुपये.

  • इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (IGP)- 1,44,200 रुपये.

  • एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (ADGP)- 2,05,400 रुपये.

  • डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP)- 2,25,000 रुपये.


IAS Preparation: आईएएस परीक्षा में मिलेगी सफलता, अगर आप करते हैं ऐसे तैयारी तो जरूर बनेंगे ऑफिसर


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI