Skill Development In India: एक तरफ जहां इंटरनेट पर जॉब पोर्टल (Job Portals In India) की भरमार है, वहीं अब पढ़ाई के साथ-साथ अपने स्किल को बेहतर करने में जुटे युवाओं को देखते हुए कई निजी पोर्ट्ल्स ऐसे भी हैं जो मुख्य तौर पर इंटर्नशिप (Internship Portals In India) की सुविधा उपलब्ध कराते हैं. एक नजर शीर्ष पांच इंटर्नशिप पोर्ट्ल्स पर-



  1. एआईसीटीई (AICTE Internship): अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (All India Council For Technical Education) की ओर से देश के सभी नगर निकाय, सभी स्मार्ट सिटीज और विभिन्न सरकारी कंपनियों में छात्रों को इंटर्नशिप की सुविधा दिलाई जाती है. यह भारत सरकार की पहल है जिसका मकसद युवा भारतीयों को कौशल प्रशिक्षण देना और रोजगार के लिए तैयार करना है.

  2. इंटर्नशाला (Internshala): आप अपने विषय और लोकेशन के हिसाब से इंटर्नशिप सर्च फिल्टर करना चाहते हैं तो इंटर्नशाला बढ़िया माध्यम है. इस पोर्टल पर इंटर्नशिप के साथ-साथ कई कोर्स और ट्रेनिंग प्रोग्राम भी चलाये जाते हैं.

  3. लिंक्डिन (LinkedIn): अंतर्राष्ट्रीय जॉब सर्च वेबसाइट लिंक्डिन (LinkedIn India) ने देश और विदेश की कई नामचीन कंपनियों से पार्टनरशिप की है जिसकी वजह है यह प्रीमियम जॉब ढूंढ़ने के साथ-साथ इंटर्नशिप पाने का भी बढ़िया माध्यम है. इस पोर्टल पर कई लर्निंग प्रोग्राम (Linkedin Learning programs) उपलब्ध हैं जो आपको इंडस्ट्री के हिसाब से खुद को तैयार करने में मदद करते हैं. साथ ही, यह पोर्टल नेटवर्किंग और जॉब ट्रेंड्स से अपडेटड रहने का भी मौका देता है.

  4. लेट्स इंटर्न (LetsIntern): कम योग्यता और डिग्री वालों को भी लेट्स इंटर्न के माध्यम से बढ़िया स्टाइपेंड वाली इंटर्नशिप मिलती है. इसके माध्यम से मिंत्रा, द इंडियन एक्सप्रेस, बिग बास्केट, कॉमिक कॉन इंडिया, पीवीआर सिनेमा आदि में इंटर्नशिप मिलती है. इस पोर्टल पर छात्र और कंपनियां दोनों रजिस्टर करती हैं. कंपनियां लेट्स इंटर्न के माध्यम से सीधे इंटर्न्स को इंटर्नशिप ऑफर करती हैं. इस पोर्टल पर ब्लॉग्स भी पब्लिश होते हैं जहां नौकरी से जुड़े महत्वपूर्ण टिप्स मिलते हैं.

  5. एंजेल लिस्ट (AngelList): अगर आप स्टार्ट-अप में इंटर्नशिप या नौकरी ढूंढ़ रहे हैं तो एंजेल लिस्ट बढ़िया जरिया हो सकता है. इस पोर्टल पर कई सर्टिफाइड कंपनियों की वैकेंसी के बारे में जानकारी मिलती है. खास बात यह है कि अगर आप एंजेल इंवेस्टर (Angel Investor) की तरह किसी स्टार्ट अप में निवेश करना चाहते हैं तो यह सुविधा भी आपको यहां मिलेगी.


यह भी पढ़ें-


TULIP: बढ़िया स्टाइपेंड के साथ करनी है सरकारी दफ्तर में इंटर्नशिप, ऐसे करें अप्लाई


Internship Tips: पाना चाहते हैं परमानेंट जॉब तो अपने इंटर्नशिप में बरतें पूरी ईमानदारी, ये टिप्स करेंगे आपकी मदद


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI