Indian Navy Recruitment 2021: इंडियन नेवी की तरफ से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. नेवी ने सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट और आर्टिफीसर अप्रेंटिस के 2500 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है और 26 अप्रैल 2021 से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे. योग्य उम्मीदवार नेवी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर भर्ती में शामिल हो सकते हैं. अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.


महत्वपूर्ण तारीखें 


आवेदन शुरू होने की तारीख- 26 अप्रैल 2021


आवेदन की अंतिम तारीख- 05 मई 2021


मेरिट लिस्ट जारी होने की तारीख- 23 जुलाई 2021


कैसे होगा सिलेक्शन


इन पदों के लिए जितने उम्मीदवार आवेदन करेंगे, उनमें से 10,000 कैंडिडेट्स को मेरिट के आधार पर परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. इनमें से जो लोग परीक्षा पास करेंगे उन्हें फिजिकल फिटनेस और मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा. जो अभ्यर्थी इन तीनों स्टेज को पार करेंगे, उनकी नियुक्ति कर दी जाएगी. 


शैक्षणिक योग्यता


सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास इंटरमीडिएट में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी या कंप्यूटर साइंस विषय होना अनिवार्य है. आर्टिफीसर अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के साइंस स्ट्रीम के साथ इंटरमीडिएट में 60% अंक होने चाहिए. 


उम्र सीमा और आवेदन शुल्क


इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 19 वर्ष होनी चाहिए. इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन देखें. वहीं इन पदों पर सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है. 


कैसे करें आवेदन


इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.joinindiannavy.gov.in पर पर जाना होगा. यहां आपको आवेदन फॉर्म भरने का लिंक और भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी मिल जाएगी.


यह भी पढ़ेंः IIT Roorkee Recruitment 2021: आईआईटी रुड़की में विभिन्न पदों पर भर्तियां, 11 मई तक कर सकते हैं आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI