भारतीय सेना में शामिल होने के इच्छुक युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. दरअसल इंडियन आर्मी ने पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों के लिए एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम के तहत अधिकारियों के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर भारतीय सेना भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 15 जुलाई 2021 है.


इस रिक्रूटमेंट प्रक्रिया के जरिए कुल 55 वैकेंसी पर भर्ती की जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह  है कि इन पदों पर आवेदन करने से पहले भारतीय सेना भर्ती 2021 ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें.


इडियन आर्मी रिक्रूटमेंट 2021- महत्वपूर्ण तिथियां


ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि शुरू – 16 जून 2021


ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि – 15 जुलाई 2021


इडियन आर्मी रिक्रूटमेंट 2021- वैकेंसी डिटेल्स


NCC मेल – 50 पद


NCC फीमेल – 5 पोस्ट


इडियन आर्मी रिक्रूटमेंट 2021- एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया


उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री या समकक्ष होना चाहिए. उन्हें एनसीसी के सीनियर डिवीजन/विंग में कम से कम दो/तीन साल (जैसा लागू हो) का कार्य अनुभव भी होना चाहिए.


इडियन आर्मी रिक्रूटमेंट 2021 के लिए सिलेक्शन प्रोसेस


चयन प्रक्रिया में SSB इंटरव्यू के बाद उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग शामिल है. वे उम्मीदवार जिन्हें शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, वे चयन केंद्र पर एसएसबी राउंड से गुजरने के एलिजिबल होंगे. उम्मीदवारों को दो फेज के सिलेक्शन प्रोसेस के माध्यम से रखा जाएगा. स्टेज I को क्लियर करने वाले स्टेज II में चले जाएंगे. स्टेज I में फेल होने वाले उम्मीदवारों को वापस भेज दिया जाएगा.


ये भी पढ़े


Covid-19 की दूसरी लहर और लॉकडाउन के बावजूद सभी सेक्टर्स में बढ़ी हायरिंग, बैंग्लोर टॉप पर- रिपोर्ट


NEET UG 2021 के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, 12 सितंबर को है प्रवेश परीक्षा  


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI