नई दिल्ली: मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी मद्रास, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू), दिल्ली विश्वविद्यालय, हैदराबाद विश्वविद्यालय सहित 5 सार्वजनिक संस्थानों को उत्कृष्ठ संस्थान (आईओई) का दर्जा प्रदान किया. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा पिछले महीने की गई सिफारिशों के आधार पर इस संबंध में फैसला लिया गया. इसे लेकर एक अधिकार प्राप्त समिति ने सुझाव दिया था.


मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, "आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी मद्रास, दिल्ली विश्वविद्यालय, हैदराबाद विश्वविद्यालय समेत पांच सार्वजनिक संस्थानों को उत्कृष्ट संस्थान घोषित करने के संबंध में आदेश जारी किया गया है."





केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उत्कृष्ट संस्थान (आईओई) का दर्जा प्रदान करने के आशय पत्र पांच निजी संस्थानों के संबंध में जारी किये गए हैं जिनमें अमृता विद्यापीठम, तमिलनाडु, जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय, कलिंगा इंस्टीट्यूट आफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी, ओडिशा और मोहाली स्थित भारती इंस्टीट्यूट शामिल हैं.


Eastern Economic Forum में बोले PM Modi, हम किसी देश के अंदरूनी मामलों में दखल नहीं देते



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI