IIMC Entrance Exam 2020: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन ने वहां संचालित होने वाले आठ डिप्लोमा कोर्सेस के एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी है. वे स्टूडेंट्स जो आईआईएमसी के इन डिप्लोमा कोर्सेस में एडमिशन लेने के इच्छुक हों, वे अब 23 सितंबर 2020 तक प्रवेश परीक्षा का फॉर्म भर सकते हैं. यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है कि आईआईएमसी एंट्रेंस एग्जाम 2020 अक्टूबर महीने की 18 तारीख को आयोजित किया जाएगा. आवेदन तारीख आगे बढ़ाने के संबंध में संस्थान ने आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस प्रकाशित किया है. स्टूडेंट्स चाहें तो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर यह नोटिस देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए आईआईएमसी की आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है – www.iimc.gov.in. ये एडमिशन एकेडमिक सेशन 2020-21 के लिए हैं.


स्टूडेंट्स दे सकते हैं घर से परीक्षा –


इस बार संस्थान ने स्टूडेंट्स को परीक्षा देने के मामले में छूट दी है. वे चाहें तो अपने घर से या अपनी चुनी किसी दूसरी जगह से एग्जाम दे सकते हैं. इसके लिए उनके पास बस एक लैपटॉप या कंप्यूटर और अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए.


दूसरी जरूरी जानकारी यह है कि वे कैंडिडेट जो पहले अप्लाई कर चुके हैं, उन्हें अब दोबारा से आवेदन करने की जरूरत नहीं है. इसके साथ ही वे कैंडिडेट जो अपने आवेदन को विदड्रा करना चाहते हैं वे नीचे दिये ईमेल पर मेल करके इस बाबत प्रार्थना कर सकते हैं. इस ईमेल में उन्हें अपना यूआरएन यानी यूनिक रजिस्ट्रेशन नंबर और पेमेंट डिटेल्स डालने होंगे. ऐसा करने पर उन्हें उनकी एप्लीकेशन फीस जिससे कि प्रॉसेसिंग फीस काट ली जाएगी, आवेदन करने के दो हफ्ते के अंदर वापस कर दी जाएगी. ईमेल एड्रेस है – academiciimc1965@gmail.com. यह भी ध्यान रहे कि आवेदक को यह छूट नहीं होगी कि वह एक कोर्स से विदड्रा कर ले और दूसरा कोर्स कांटीन्यू करता रहे.


आईआईएमसी का 2020-21 सेशन संभवतः नवंबर के दूसरे हफ्ते से आरंभ होगा. यही नहीं सभी पीजी डिप्लोमा कोर्सेस के फर्स्ट सेमेस्टर की क्लासेस ऑनलाइन करायी जाएंगी.


RPSC ACF 2018 परीक्षा हुई स्थगित, नई तारीखों की घोषणा जल्द

IAS Success Story: असफल हुए पर नहीं मानी हार, गलतियों को सुधार यूं बनें IAS, आशीष कुमार

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI